ETV Bharat / state

देवउठनी एकादशी पर जिले के कुंडेश्वर धाम में लगा आस्था का मेला

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:55 PM IST

देवउठानी एकादशी पर टीकमगढ़ जिले के शिवधाम कुंडेश्वर में विशाल मेले का आयोजन किया गया, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे नजर आए.

टीकमगढ़ के शिवधाम कुंडेश्वर में लगा आस्था का मेला

टीकमगढ़। जिले में कार्तिक एकादशी पर शिवधाम कुंडेश्वर में विशाल मेले का आयोजन किया गया. मेले में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमे महिला भक्तों की संख्या अधिक रही. हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर प्रार्थना की. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम नजर आए.

टीकमगढ़ के शिवधाम कुंडेश्वर में लगा आस्था का मेला

घाटों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है, साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोंताखोरों को भी तैनात किया गया है

टीकमगढ़। जिले में कार्तिक एकादशी पर शिवधाम कुंडेश्वर में विशाल मेले का आयोजन किया गया. मेले में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमे महिला भक्तों की संख्या अधिक रही. हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर प्रार्थना की. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम नजर आए.

टीकमगढ़ के शिवधाम कुंडेश्वर में लगा आस्था का मेला

घाटों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है, साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोंताखोरों को भी तैनात किया गया है

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में आज कार्तिक एकादशी पर लगा बिशाल आस्था का मेला आज से सुरु होंगे मांगलिक कार्य


Body:वाइट् व/01 रामसखी चोवे कार्तिक नहाने बाली महिला कुंडेश्वर

वाइट् /02 पंडित ब्रजमोहन शिवमंदिर कुंडेश्वर

वाइट् /03 शैलेन्द्र कृष्ण का रूपान्तरण करने बाला

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज कार्तिक एकादशी पर विशाल आयोजन किये गए जिसमे जिले के शिवधाम कुंडेश्वर में लगा विशाल आस्था का मेला जिसमे समुंचे बुन्देलखण्ड के धर्म प्रेमी हुए सामिल जिसमे सबसे ज्यादा महिलाये रही आज जो कर्तिक एकादशी है !इस दिन भगवान बिस्नु 4 माह से लगातार निद्रा में सोते से जागते है !और आज से लोगो के मांगलिक कार्य सुरु होते है !जिसमे शादी व्याह आदि सहित धर्मीक कार्य भी सम्पन्न होते है !आज रात्रि में भगवान शालिगराम की शादी तुलसी माता के साथ होती है !और आज पूजन में ईख ओर मोशमी फल और सब्जियो की पूजा का बिसेस महत्व होता है !और उनका भगवान को भोग लगाया जाता है !आज कार्तिक स्नान करने बाली महिलाओ का बिसेस उत्सव होता है क्योंकि वह आज नदी और घाटों पर पूजा पाठकर अपने ठाकुर जी को खोजती है !और सभी महिलाये एक साथ बैठकर पूजा करती है ईख का मंडप डालकर ओर नृत्य कर अपने माखनचोर को खोजती नजर आती है इसलिए आज का यह पर्व बिसेस रूप से कार्तिक स्नान करने बाली महिलाओ के लिए होता है !


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर में आज विशाल आस्था का मेला लगा जिसमे समुंचे बुन्देलखण्ड से आने बाले हजारो भक्तो ने मन्दिर पहुंचकर भोले नाथ के दर्शन कर उनका जलाभिसेख किया और पूजा अर्चना कर मुरादे मांगी ऑज के दिन भोले नाथ की पूजा करना बिसेस फलदाई माना जाता है !आज नदी और कार्तिक नहाने बाली महिलाओ को माखनचोर के रूप में कन्हैया बनकर कुछ लोग महिलाओ को रोकते है !और रोकने के एवज ने महिलाये उनको पैसे देती है !और फिर कन्हया बने लोग इन महिलाओं को जाने देते है !यह पार्ट कर्तिक स्नान का ही होता है !ऑज लोगो की सुरक्षा व्यबस्था को लेकर तकरिवन 80 पुलिस के सिपाही ओर अधिकारी तैनात किए गये जिससे लोगो को कोई परेसानी न हो और वही नदी में गोताखोरों की व्यबस्था भी की गई है !आज यह आस्था का मेला शाम तक चलेगा ओर हजारो लोग इसमे सामिल होंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.