टीकमगढ़। पलेरा तहसील के महेवा गांव में मंदिर पर दबंगों के द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने मंदिर की 12 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और 20 साल से खेती कर रहे हैं.
बता दें कि इस मंदिर में खेती की 30 एकड़ जमीन लगी हुई है, लेकिन 20 साल से गांव के कमला ढीमर, महेश, सुरेश, काली चरण नाई आदि लोग इस मंदिर की 12 एकड़ जमीन पर अवैध रुप से कब्जा किये हैं और इस पर खेती करते चले आ रहे हैं, जबकि यह जमीन मंदिर की है और इस जमीन पर मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और प्रसाद आदि की व्यवस्था की जाती थी. लेकिन दो दशकों से इस जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया हुआ है.
हालात ये है कि मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए गांव से चंदा जोड़ना पड़ता है तब कही जाकर मंदिर का प्रसाद और व्यवस्थाएं बन पाती हैं. कई बार मंदिर के पुजारी और गांव के लोगों ने तहसील में शिकायत की, जिससे मंदिर की जमीन का सीमांकन करवाया जाए, लेकिन राजस्व विभाग 20 साल गुजर जाने पर भी दबंगों से यह मंदिर की जमीन मुक्त नहीं करा पाया है.
जब इस मामले में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने इस पर बोलने से इनकार कर दिया. वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि 20 साल से मंदिर की जमीन पर दबंग कब्जा किए हुए हैं. शिकायत कर पैरों की चप्पलें घिस गई लेकिन आजतक यह जमीन दबंगों के चंगुल से मुक्त नहीं हो सकी है.