ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम - शिवधाम कुंडेश्वर

टीकमगढ़ के शिवधाम कुंडेश्वर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विशाल मेले का विधायक सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने निरीक्षण किया, साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

District administration inspected the huge fair of Makarsankranti
मकरसंक्राति के विशाल मेले का जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 2:01 PM IST

टीकमगढ़। जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक ने शिवधाम कुंडेश्वर में लगने वाले मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सभी ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कुल दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, इसके अलावा होमगार्ड्स के जवान में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन

वही लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया जाएगा. मन्दिर के गर्भगृह में विशेष पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

शिवधाम कुंडेश्वर में नदी के घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेट्स और पानी में रस्से लगाए गए हैं, यदि कोई डूबता है तो उसे रस्सी के सहारे बचाया जा सकें. टीकमगढ़ रोड पर नयागांव के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

टीकमगढ़। जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक ने शिवधाम कुंडेश्वर में लगने वाले मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सभी ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कुल दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, इसके अलावा होमगार्ड्स के जवान में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन

वही लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया जाएगा. मन्दिर के गर्भगृह में विशेष पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

शिवधाम कुंडेश्वर में नदी के घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेट्स और पानी में रस्से लगाए गए हैं, यदि कोई डूबता है तो उसे रस्सी के सहारे बचाया जा सकें. टीकमगढ़ रोड पर नयागांव के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Intro:एंकर इंट्रो / मकरसंक्राति पर लगने बाले विशाल मेले का विधायक सहित जिला प्रसासन के अधिकारियों ने किया निरीक्षण ओर बेहतर व्यबस्थाओ को बनाने के दिये निर्देश


Body:वाईट /01 राकेश गिरी विधायक टीकमगढ

वाईट /02 अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले के शिवधाम कुंडेश्वर में कल मकरसंक्राति पर्व पर लगने बाले अन्तरज्जिय मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया टीकमगढ़ विद्यायक ओर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने ओर मेले मे लोगो को बेहतर व्यबस्थाये बनाने के दिये निर्देश ओर बेहतर पुलिस व्यबस्था वनाने के लिए कल इस मेले में 200 से ऊपर पुलिस वल तैनात किया जाबेगा और होमगार्ड्स के जवान अलग से अपनी सेवाएं देंगे जिसमे यह सभी जवान नदी और कुंड में लगाये गए जिसमे गोताखोर भी लगाए गए और अलग से4 नाव ओर वोटो की भी व्यबस्था रही जिससे कल हजारों ओर लाख की संख्या में आने बाले लोगो को आस्था की डुबकी लेने में कोई दिक्कत न हो और पानी मे डूबने की घटनाओं को रोकने में यह गोताखोर और यह नाव काफी सहायक होंगी वही लोगो की सुरक्षा को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और चेन स्कैनिग की घटनाओं को रोकने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया जाबेगा और मन्दिर के गर्भ गृह में बिसेस पुलिस बल तैनात किया जाबेगा वही सी सी टी वी कैमरों की नजर में सारा मेला रहेगा और नदी के घाटों पर सुरक्षा के लिहाज बेरिकेट्स लगाए गए और पानी मे रस्से लगाए गए यदि कोई डूबता है !तो उनको रस्सी के सहारे से बचाया जा सके और मंदिर में भीड़ ज्यादा होने पर ट्रेफिक व्यबस्था के तहत टीकमगढ रोड पर नयागांव के पास पार्किंग व्यबसाथ बनाई गई वही महरौनी रोड पर नदी के उस पर पार्किंग व्यबस्था बनाई गई है !


Conclusion:टीकमगढ जिले का यह ऐतिहासिक विशाल मेला होता है !और लोग मकरसंक्राति पर जलाशय में आस्था की डुबकी लगाकर मन्दिर में भोले नाथ के दर्शन कर पूजा पाठ करते है !जिससे लोगो की सुरक्षा और सभी को दर्शनो की व्यबस्था के लिए महिलाओ ओर पुरुषो के लिए अलग अलग रेलिंग व्यबस्था बनाई गई जिससे हजारो की संख्या में समुंचे बुन्देलखण्ड से आये लोगो को दर्शन हो सके वही मन्दिर परिसर में मेले के लिए दुकानदारो ने दुकान जमाना सुरु कर दिया गया और अलग अलग विभागों को अलग अलग कार्य सोप दिए गए वही ठंड को देखते हुए मेले में दर्जनों झगहो पर अलाव की व्यबस्था रहेगी जिससे लोग ठंडे पानी मे स्नान कर जब आये तो उनको ठंड से बचाने आग का सहारा फिये जा सके और घाटों पर लाइटिंग व्यबस्था भी बनाई गईं कल के मेले में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यो से लोग आस्था की डुबकी लेने आते है !जिस कारण टीकमगढ ललितपुर रोड पुते दिन बन्द रहेगा ओर बड़े और छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
Last Updated : Jan 14, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.