ETV Bharat / state

दूषित पानी पीने से 19 लोग हुए बीमार, इलाज जारी - polluted water

टीकमगढ़ के छारकी गांव में हैंड पम्प का दूषित पानी पीने से लोग डायरिया की चपेट में आ गए है. जहां जिला अस्पताल में लोगों का ईलाज चल रहा है. ईलाज के बाद कई लोगों की हालत में सुधार आया है.

मरिज
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 6:28 PM IST

टीकमगढ़। बल्देवगढ़ के छारकी गांव में लोगों को शुद्घ पेयजल नहीं मिलने के चलते लोग बीमार पड़ गए है. बीमार हुए 19 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें अधिकांश लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के बाद कई लोगों की हालत में सुधार है.

दूषित पानी से लोग बीमार

छारकी गांव में कुछ दिन पहले पीएचई विभाग ने एक हैंड पम्प लगवाया गया था, जिससे काफी गन्दा पानी निकल रहा था. हैंड पम्प का गंदा पानी ग्रामीणों ने पीया जिसकी वजह से सैकडों ग्रामीणों को डायरिया हो गया और वे लोग बीमार हो गए. जिसके बाद जो ग्रामीण ज्यादा सीरियस थे उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जो कम सीरियस थे उनको बल्देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, हालांकि अभी सभी का उपचार जारी है.

ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने हैंड पम्प का पानी पीया था और कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी-दस्त हो गए थे. जिला अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की हालत ठीक है और सुधार हो रहा है. वहीं डॉक्टर ने भी मरिजों की हालत में सुधार की बात कही है.

टीकमगढ़। बल्देवगढ़ के छारकी गांव में लोगों को शुद्घ पेयजल नहीं मिलने के चलते लोग बीमार पड़ गए है. बीमार हुए 19 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें अधिकांश लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के बाद कई लोगों की हालत में सुधार है.

दूषित पानी से लोग बीमार

छारकी गांव में कुछ दिन पहले पीएचई विभाग ने एक हैंड पम्प लगवाया गया था, जिससे काफी गन्दा पानी निकल रहा था. हैंड पम्प का गंदा पानी ग्रामीणों ने पीया जिसकी वजह से सैकडों ग्रामीणों को डायरिया हो गया और वे लोग बीमार हो गए. जिसके बाद जो ग्रामीण ज्यादा सीरियस थे उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जो कम सीरियस थे उनको बल्देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, हालांकि अभी सभी का उपचार जारी है.

ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने हैंड पम्प का पानी पीया था और कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी-दस्त हो गए थे. जिला अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की हालत ठीक है और सुधार हो रहा है. वहीं डॉक्टर ने भी मरिजों की हालत में सुधार की बात कही है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में दुसित पानी पीने से डेढ़ दर्जन लोग बीमार हुए है जिनको डायरिया होने पर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया


Body:वाईट /01 गणेश लोधी पीड़ित परिजन छारकी गांव

वाईट /02मानबाई लोधी बीमार महिला छारकी गांव

वाईट /03 डॉक्टर विकाश जेन जिला अस्पताल टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज भी लोगो को सुद्ध पानी नही मिलने के कारण लोग बीमार हो रहे है !सरकारें ओर जिला प्रसासन तमाम योजनाओं और दावों के वाद भी आज के डिजिटल युग मे लोगो को पीने के लिए सुद्ध पानी मुहैया नही करवा पा रहा है जिस कारण ग्रामीण इलाकों में गरीव लोग गन्दा पानी पीकर बीमार हो रहे है !और वही कमलनाथ सरकार कहती है कि हम मध्यप्रदेश में लोगो को सुद्ध पानी की व्यबस्था कर पानी का कानून बनायेगे दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ तहसील के छारकी गांव का है !जहाँ की आवादी 1200 के दरमियान है !और इस गांव में आज भी लोगो को पीने का सुद्ध पानी नही मिलता कुछ दिनों पहिले यहां पर एक हेण्डपम्प पी एच ई बिभाग ने लगवाया था जिससे काफी गन्दा पानी निकल रहा था और यहां के सेकड़ो लोग इस पानी को पीकर बीमार हो गए और उनको डायरिया हो गया जिससे लोगो उल्टी ओर दस्त लगना चालू होगये ओर इस गांव में तकरिवन 19 लोग इस पानी के पीने से अचानक बीमार होगये जिसमे जो ज्यादा सीरियस थे उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जो कम सीरियस थे उनको बल्देवगढ़ के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया हालांकि अभी सभी का उपचार जारी है!


Conclusion:टीकमगढ़ छारकी गांव के लोगो ओर बीमार लोगो ने बताया कि हम लोगो ने हेण्डपम्प का पानी पिया था और कुछ ही देर वाद हम लोगो को उल्टी दस्त लगाना सुरु हो गए थे जिला अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की हालत ठीक है और सुधार हो रहा है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.