ETV Bharat / state

श्रावण के पुण्य नक्षत्र पर मंदिरों में लगा आस्था का मेला, इस नक्षत्र में पूजा करने से पूरी होती है मुराद - शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर

पुण्य नक्षत्र पर जिले के शिव धाम कुंडेश्वर मन्दिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. इस दिन पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व होता है.

मन्दिर में लगा आस्था का मेला
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 3:32 PM IST


टीकमगढ़। श्रावण मास के पुण्य नक्षत्र पर मन्दिरों में कई धर्मिक आयोजन किये गये, शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर में आज सुबह हजारों भक्तों ने बड़े ही विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की. पुण्य नक्षत्र में व्यक्ति का शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. जिनका इस दिन जन्म होता है, उसे काफी भाग्यवान माना जाता है.

मंदिरों में लगा आस्था का मेला
माना जाता है कि आज के दिन दान-पुण्य और धार्मिक आयोजन करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं. आज के दिन सैकड़ों लोग भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ कमाते हैं. आज के दिन भक्त नये काम की शुरुआत करते हैं और नई वस्तुएं खरीदना भी शुभकारी मानते हैं.पुण्य नक्षत्र के दिन जो भी कार्य होता है, वह हमेशा सफल होता है, इसलिये लोग महीनों से इस पुण्य नक्षत्र का इंतजार करते हैं और नए कार्य की शुरुआत इसी दिन से करते हैं.कुंडेश्वर मन्दिर में आज अमावस्या और पुण्य नक्षत्र एक साथ पड़ने से मन्दिर में आस्था का मेला लगा रहा और गांव-गांव से आई टोलियां भगवान राम और भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर गूंजता रहा. भक्त अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आज के दिन भगवान को भोग लगाना विशेष फलदाई मानते हैं.


टीकमगढ़। श्रावण मास के पुण्य नक्षत्र पर मन्दिरों में कई धर्मिक आयोजन किये गये, शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर में आज सुबह हजारों भक्तों ने बड़े ही विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की. पुण्य नक्षत्र में व्यक्ति का शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. जिनका इस दिन जन्म होता है, उसे काफी भाग्यवान माना जाता है.

मंदिरों में लगा आस्था का मेला
माना जाता है कि आज के दिन दान-पुण्य और धार्मिक आयोजन करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं. आज के दिन सैकड़ों लोग भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ कमाते हैं. आज के दिन भक्त नये काम की शुरुआत करते हैं और नई वस्तुएं खरीदना भी शुभकारी मानते हैं.पुण्य नक्षत्र के दिन जो भी कार्य होता है, वह हमेशा सफल होता है, इसलिये लोग महीनों से इस पुण्य नक्षत्र का इंतजार करते हैं और नए कार्य की शुरुआत इसी दिन से करते हैं.कुंडेश्वर मन्दिर में आज अमावस्या और पुण्य नक्षत्र एक साथ पड़ने से मन्दिर में आस्था का मेला लगा रहा और गांव-गांव से आई टोलियां भगवान राम और भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर गूंजता रहा. भक्त अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आज के दिन भगवान को भोग लगाना विशेष फलदाई मानते हैं.
Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज पुष्यनक्षत्र पर मन्दिरो में लगा भक्तों की आस्था का मेला लोगो ने आज के दिन पूजा कर कमाया पुण्यलाभ


Body:वाईस ओवर /टीकमगढ़ जिले में आज नक्षत्रों के राजा पुष्यनक्षत्र पर मन्दिरो में काफी धर्मिक आयोजन किये गए और हजारो भक्तों ने मन्दिरो में जाकर आजके सुभ दिन पूजा अर्चना की जिस दौरान टीकमगढ़ जिले के शिवधान कुंडेश्वर मन्दिर में आज सुबह से ही हजारो भक्तों का तांता लगा रहा और आज सुबह से हि लोगो ने बड़ी ही बिधि बिधान के साथ धर्मिक आयोजन किये गए बताया जाता है !की आज का दिन हर पूजा अर्चना,, नये काम की सुरुआत ओर नई बस्तु की खरीद के लिए अन्नतसुभकारी मना जाता है !आज के दीन दान पुण्य ओर धार्मिक आयोजन करते से भगवान प्रसन्न होते है और सभी भक्तों की मुरादे पूरी करते है! आज सेकड़ो लोगो भोले नाथ का जला भिसेख कर पुण्य लाभ कमाया बताया जाता है !कि पुष्य नक्षत्र के दिन जो भी कार्य होता है वह हमेसा सफल रहता और लम्बा चलता है !इसलिये लोग महीनों से इस पुष्यनक्षत्र का इंतजार करते है और अपने सारे कार्य इसी दिन करते है !पुष्य नक्षत्र महीने में एक बार आता है !जो लोगो को फली भूत होता है !और लोगोबक सभी काम सफल होते है!इस दिन करने से इस दिन किये गए हमेशा सफल होते है !कुंडेश्वर मन्दिर में आज अमाबस्या ओर पुष्यनक्षत्र एक साथ पड़ने से मन्दिर में भक्तों का आस्था का मेला लगा रहा और गांव गांव आई टोलियां रामचन्द ओर भोले नाथ के जयकारों से मन्दिर गूँजराहा था और ओर भक्त अपनी अपनी मुरादे पूरी करने के लिए लगा रहे थे दरकार आज के दिन भगवान को राज भोग लगाना बिसेस फलदाई माना जाता है !जिससे आज सेकड़ो लोगो ने भगवान रामचन्द्र जी को लगाया राजभोग ओर भोलेनाथ की विल्बपत्र से की पूजा अर्चना


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में सभी मन्दिरो में पुष्यनक्षत्र पर धार्मिक आयोजनों की रही धूम ओर लोगो ने बिधि बिधान के साथ पूजा अर्चना कर कमाया पुण्य लाभ पुष्यनक्षत्र व्यक्ति के सरीर पर लाभदायक होता है इसके प्रभाव से लोग स्वास्थ्य और तंदुरिस्त होते है !जिनका इस दिन जन्म होता है !उनको काफी लाभदायक माना जाता है !आज के दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना ओर जलाभिसेख करवाने से घर मे जहाँ पर लक्ष्मी का बास होता और हर मनोकामनाएं होती है पूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.