ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - accident

टेहरका थाने के कलाथरा और उरदौरा गांव के बीच एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:40 PM IST

निवाड़ी। जिले के टेहरका थाने के कलाथरा और उरदौरा गांव के बीच 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 20 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की है. मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएल टीम की मदद ली गई. मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बरीकी से निरीक्षण किया और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल निवाड़ी भेज दिया है. मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने कहा कि वह किसी को फंसाना नहीं चाहते. मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और जो दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं एफएसएल टीम टीम के डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि अभी तक यह मामला एक्सीडेंट का लगता है. घटना कि विवेचना चल रही है. भौतिक साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

निवाड़ी। जिले के टेहरका थाने के कलाथरा और उरदौरा गांव के बीच 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 20 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की है. मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएल टीम की मदद ली गई. मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बरीकी से निरीक्षण किया और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल निवाड़ी भेज दिया है. मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने कहा कि वह किसी को फंसाना नहीं चाहते. मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और जो दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं एफएसएल टीम टीम के डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि अभी तक यह मामला एक्सीडेंट का लगता है. घटना कि विवेचना चल रही है. भौतिक साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
Intro:हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!

Body:*हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!*

एंकर - निवाड़ी जिले के थाना टेहरका अंतर्गत ग्राम कलॉथरा और उरदौरा के बीच संदिग्ध अवस्था में मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ! सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची टेहरका पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 21 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की ! मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएलआर टीम की मदद ली गई मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हॉस्पिटल निवाड़ी भेज दिया गया है !! वही मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने पुत्र की दर्दनाक मौत पर हत्या की शंका जताई है !! तो वही पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है !!

व्हाइट 1- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 01- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 2- डॉ प्रदीप यादव एफएसएलआर टीम)Conclusion:*हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!*

एंकर - निवाड़ी जिले के थाना टेहरका अंतर्गत ग्राम कलॉथरा और उरदौरा के बीच संदिग्ध अवस्था में मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ! सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची टेहरका पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 21 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की ! मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएलआर टीम की मदद ली गई मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हॉस्पिटल निवाड़ी भेज दिया गया है !! वही मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने पुत्र की दर्दनाक मौत पर हत्या की शंका जताई है !! तो वही पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है !!

व्हाइट 1- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 01- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 2- डॉ प्रदीप यादव एफएसएलआर टीम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.