निवाड़ी। जिले के टेहरका थाने के कलाथरा और उरदौरा गांव के बीच 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - accident
टेहरका थाने के कलाथरा और उरदौरा गांव के बीच एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
निवाड़ी। जिले के टेहरका थाने के कलाथरा और उरदौरा गांव के बीच 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Intro:हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!
Body:*हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!*
एंकर - निवाड़ी जिले के थाना टेहरका अंतर्गत ग्राम कलॉथरा और उरदौरा के बीच संदिग्ध अवस्था में मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ! सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची टेहरका पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 21 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की ! मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएलआर टीम की मदद ली गई मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हॉस्पिटल निवाड़ी भेज दिया गया है !! वही मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने पुत्र की दर्दनाक मौत पर हत्या की शंका जताई है !! तो वही पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है !!
व्हाइट 1- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 01- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 2- डॉ प्रदीप यादव एफएसएलआर टीम)Conclusion:*हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!*
एंकर - निवाड़ी जिले के थाना टेहरका अंतर्गत ग्राम कलॉथरा और उरदौरा के बीच संदिग्ध अवस्था में मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ! सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची टेहरका पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 21 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की ! मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएलआर टीम की मदद ली गई मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हॉस्पिटल निवाड़ी भेज दिया गया है !! वही मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने पुत्र की दर्दनाक मौत पर हत्या की शंका जताई है !! तो वही पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है !!
व्हाइट 1- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 01- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 2- डॉ प्रदीप यादव एफएसएलआर टीम)
Body:*हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!*
एंकर - निवाड़ी जिले के थाना टेहरका अंतर्गत ग्राम कलॉथरा और उरदौरा के बीच संदिग्ध अवस्था में मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ! सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची टेहरका पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 21 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की ! मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएलआर टीम की मदद ली गई मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हॉस्पिटल निवाड़ी भेज दिया गया है !! वही मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने पुत्र की दर्दनाक मौत पर हत्या की शंका जताई है !! तो वही पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है !!
व्हाइट 1- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 01- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 2- डॉ प्रदीप यादव एफएसएलआर टीम)Conclusion:*हादसा या हत्या मैं उलझी टेहरका पुलिस !!*
एंकर - निवाड़ी जिले के थाना टेहरका अंतर्गत ग्राम कलॉथरा और उरदौरा के बीच संदिग्ध अवस्था में मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ! सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची टेहरका पुलिस ने शव की पहचान उरदौरा निवासी 21 वर्षीय जय हिंद अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार के रूप में की ! मामला संदिग्ध होने की वजह से एफएसएलआर टीम की मदद ली गई मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हॉस्पिटल निवाड़ी भेज दिया गया है !! वही मृतक के पिता देशराज अहिरवार ने पुत्र की दर्दनाक मौत पर हत्या की शंका जताई है !! तो वही पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है !!
व्हाइट 1- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 01- देशराज अहिरवार (मृतक का पिता)
व्हाइट 2- डॉ प्रदीप यादव एफएसएलआर टीम)