टीकमगढ़। जिले में कोविड-19 के तहत मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए जिला अस्पताल में 10 बिस्तर वाला कोरोना अस्पताल खोला जा रहा है, जिसका जायजा लेने के लिए राजधानी भोपाल से अधिकारी पहुंचे. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ही एमसीएच भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कोरोना अस्पताल खोलने का चयन किया गया है.
अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा खोला जा रहा है, जिससे जिले में कोरोना वायरस के मरीजों को सही ढंग से इलाज मिल सके जिसके मद्देनजर अस्पताल खोला जा रहा है. यह अस्पताल एक माह के अंदर तैयार किया जायेगा. अस्पताल सर्व सुबिधा युक्त होगा, जिसमें निगेटिव प्रेसर होगा, जो संक्रमण को फैलने से रोकेगा. इस वार्ड में वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी. साथ-साथ सेंट्रलाइज एसी की सुविधा विशेष रुप से होगी.
यह स्पेशल कोरोना अस्पताल संक्रमण काल में मरीजों के लिए रामबाण की तरह साबित होगा. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक करने में यह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस अस्पताल को बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आर्किटेक्ट और दो इंजीनियरों ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्लान बनाया है, जिसे जल्द ही बनाकर मरीजों को इसकी सुविधा प्रदान करने की बात कही है.
इस अस्पताल के खुलने पर पॉजिटिव मरीजों को सागर और भोपाल कोविड सेंटर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन मरीजों को सारी सुविधाएं अस्पताल में प्रदान की जाएगी. निगेटिव प्रेसर मशीन की वजह से डॉक्टरों सहित पूरे स्टाफ को संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा.
कोरोना संक्रमण काल में सीरियस मरीजों को एडमिट करने में भी यह लाभकारी साबित होगा. इस पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अमित चौधरी का कहना है कि कोविड अस्पताल खुलने से जिलेभर में कोरोना महामारी को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी.