ETV Bharat / state

समिति प्रबंधक और सेल्समैन से दो लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज - Committee manager

टीकमगढ़ के खरगापुर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण कर रहे समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ दो युवकों ने गाली गलौज के साथ उनकी पीटाई कर दी. साथ ही हवाई फायर करने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ मारपीट
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:40 PM IST

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर के कुडीला थाने क्षेत्र के खैरा मलगुनवा गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण कर रहे समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ दो युवकों ने गाली गलौज कर पिटाई की. साथ ही हवाई फायर कर दहशत भी फैलाई. पुलिस ने दोनों आरोपी बृजेन्द्र सिंह और रमेश साहू पर मामला दर्ज कर लिया है.

समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ मारपीट


सहायक समिति प्रबंधक सुरेंद्र तिवारी की शिकायत के अनुसार वो सेल्समैन परशुराम अवस्थी के साथ उचित मूल्य दुकान खेरा में पथरगुवां के बीपीएल कार्डधारियों का राशन वितरण कर रहे थे. तभी दोपहर करीब 3:30 बजे खेरा निवासी बृजेंद्र सिंह और रमेश साहू दुकान पर आए. जिसके बाद बिना पूछे वो गेहूं की बोरी उठाकर ले जाने लगे. जब उनका विरोध किया गया तो वो गाली-गलौज करने लगे. उसके बाद सहायक समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ लात-घूसों से मारपीट करने लगे.


वहीं धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि हर महीने गेहूं की एक बोरी नहीं दी तो जान से मार देंगे. इसी बीच बृजेंद्र सिंह ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया और दोनों वहां से फरार हो गए.

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर के कुडीला थाने क्षेत्र के खैरा मलगुनवा गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण कर रहे समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ दो युवकों ने गाली गलौज कर पिटाई की. साथ ही हवाई फायर कर दहशत भी फैलाई. पुलिस ने दोनों आरोपी बृजेन्द्र सिंह और रमेश साहू पर मामला दर्ज कर लिया है.

समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ मारपीट


सहायक समिति प्रबंधक सुरेंद्र तिवारी की शिकायत के अनुसार वो सेल्समैन परशुराम अवस्थी के साथ उचित मूल्य दुकान खेरा में पथरगुवां के बीपीएल कार्डधारियों का राशन वितरण कर रहे थे. तभी दोपहर करीब 3:30 बजे खेरा निवासी बृजेंद्र सिंह और रमेश साहू दुकान पर आए. जिसके बाद बिना पूछे वो गेहूं की बोरी उठाकर ले जाने लगे. जब उनका विरोध किया गया तो वो गाली-गलौज करने लगे. उसके बाद सहायक समिति प्रबंधक और सेल्समैन के साथ लात-घूसों से मारपीट करने लगे.


वहीं धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि हर महीने गेहूं की एक बोरी नहीं दी तो जान से मार देंगे. इसी बीच बृजेंद्र सिंह ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया और दोनों वहां से फरार हो गए.

Intro:खरगापुर :- शासकीय उचित मूल्य की दुकान खैरा में राशन वितरण कर रहे समिति प्रबंधक ओर सेल्समैन के साथ दो युवकों ने की गाली गलौज ओर मारपीट, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, पुलिस ने दो आरोपी ब्रजेन्द्र सिंह और रमेश साहू पर किया। Body:शासकीय कार्य मे बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज,गाली देते ओर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी का पीड़ित ने बनाया विडियो, कुडीला थाने के खैरा मलगुनवा गांव का मामला !Conclusion:सहायक समिति प्रबंधक सुरेंद्र तिवारी की शिकायत के अनुसार सेल्समैन परशुराम अवस्थी के साथ उचित मूल्य दुकान खेरा में पथरगुवां के बीपीएल कार्डधारियों का राशन वितरण कर रहे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे खेरा निवासी बृजेंद्र सिंह व रमेश साहू दुकान पर आए। बिना पूछे वह गेहूं की बोरी उठाकर ले जाने लगे। जब इन्हें मैंने रोका तो गाली-गलौच करने लगे। मेरे और सेल्समैन के साथ लात-घूसों से मारपीट कर दी। धमकी देते हुए कहा कि हर माह गेहूं की एक बोरी नहीं दी तो जान से मार देंगे। इसी बीच बृजेंद्र सिंह ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.