ETV Bharat / state

गरीब छात्रों के लिए 'आरोहन अभियान', सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कलेक्टर दे रहे निःशुल्क कोचिंग

टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने युवाओं के लिए अनोखी पहल शुरू की है. जिले के गरीब छात्रों को UPSC और PSC की तैयारी के लिए कलेक्टर खुद निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

कलेक्टर सौरभ गरीब बच्चों को दे रहे निशुल्क क्लास
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 4:30 PM IST


टीकमगढ़। कलेक्टर सौरभ सुमन ने युवाओं के लिए आरोहण अभियान चलाया है. इसके तरह वे खुद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को UPSC और PSC की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

कलेक्टर सौरभ सुमन गरीब बच्चों को दे रहे निःशुल्क क्लास

⦁ कलेक्टर सौरभ सुमन ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शुरू की निःशुल्क कोचिंग.
⦁ सिविल सर्विसेज़ की तैयारी के लिए दे रहे हैं निःशुल्क कोचिंग.
⦁ कलेक्टर सौरभ सुमन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक करीब 230 बच्चों को पढ़ाते हैं.
⦁ कलेक्टर की इस अनोखी पहल की सभी कर रहे हैं सराहना.

कलेक्टर सौरभ सुमन का कहना है कि UPSC और PSC जैसी परीक्षाओं में होनहार बच्चे सही गाइड लाइन नहीं मिलने से पीछे रह जाते हैं, इस वजह से ये निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि कोचिंग के साथ-साथ बच्चों के लिए एक छात्र कल्याण निधि भी बनाई जायेगी, जिसमें छात्रों को कॉम्पीटिशन के लिए जरूरी किताबों की व्यवस्था भी करवाई जायेगी. निःशुल्क कोचिंग 6 महीने तक जारी रहेगी.

वहीं कलेक्टर की सराहनीय पहल की तारीफ स्टूडेंट्स भी जमकर कर रहे हैं.


टीकमगढ़। कलेक्टर सौरभ सुमन ने युवाओं के लिए आरोहण अभियान चलाया है. इसके तरह वे खुद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को UPSC और PSC की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

कलेक्टर सौरभ सुमन गरीब बच्चों को दे रहे निःशुल्क क्लास

⦁ कलेक्टर सौरभ सुमन ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शुरू की निःशुल्क कोचिंग.
⦁ सिविल सर्विसेज़ की तैयारी के लिए दे रहे हैं निःशुल्क कोचिंग.
⦁ कलेक्टर सौरभ सुमन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक करीब 230 बच्चों को पढ़ाते हैं.
⦁ कलेक्टर की इस अनोखी पहल की सभी कर रहे हैं सराहना.

कलेक्टर सौरभ सुमन का कहना है कि UPSC और PSC जैसी परीक्षाओं में होनहार बच्चे सही गाइड लाइन नहीं मिलने से पीछे रह जाते हैं, इस वजह से ये निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि कोचिंग के साथ-साथ बच्चों के लिए एक छात्र कल्याण निधि भी बनाई जायेगी, जिसमें छात्रों को कॉम्पीटिशन के लिए जरूरी किताबों की व्यवस्था भी करवाई जायेगी. निःशुल्क कोचिंग 6 महीने तक जारी रहेगी.

वहीं कलेक्टर की सराहनीय पहल की तारीफ स्टूडेंट्स भी जमकर कर रहे हैं.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ कलेक्टर की अनोखी पहल जिले के गरीव ओर कमजोर छात्रों को upsc ओर psc की तैयारी के लिए निषुल्क बनाया प्लेटफॉर्म जिससे सेकड़ो छात्रों को कलेक्टर प्रोफेसर बनकर देते है टिप्स

स्पेसल रिपोर्ट


Body:वाईट /01 कुमारी शिवानी छात्रा टीकमगढ़

वाईट /02 सौरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ कलेक्टर ने एक अनुकरणीय पहल कर युवाओ को एक बिसेस सौगात दी है जो upsc ओर psc की तैयारी तो करना चाहते थे लेकिन उनको बाहर दिल्ली, भोपाल इंदौर ,इलाहवाद के महंगे कोचिंग सेंटरो में पड़ने के लिए पैसा नही था गरीबी के चलते ओर कुछ लड़कियां ऐसी थी जिन्हें पढ़ने उनके परिजन बाहर नही भेज पाते थे उनको बड़ी समस्या होती थी लेकिन यह सभी upsc ओर psc की परीक्षाओं में भाग तो लेते थे लेकिन उनमें तैयारी न होने पर सफल नही हो पाते थे जिसको लेकर कलेक्टर ने सेकड़ो बच्चो का दर्द समझा ओर उन्होंने प्रसासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आरोहण नाम से एक अभियान चलाया ओर इन बच्चो को निशुल्क कोचिंग पढ़ाने का प्लान किया ओर आज कलेक्टर सौरभ सुमन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तकरिवन 230 बच्चो को कोचिंग पढ़ाते है कलेक्टर फिक्स 7 बजे कृषि अनुसंधान केंद्र के ऑडोटोरियम हाल में पहुंच जाते है! और कलेक्टर से प्रोफेसर बनकर सभी बच्चो को टिप्स देते है और व्लेकबोर्ड पर बच्चो को पढ़ाकर उनका रास्ता आसान करते है यह पढ़ाई यह कॉलेज के बच्चो को करवाते है जो इन परीक्षाओं में भाग लेना चाहते है यह कलेक्टर की एक अनोखी पहल है जिसे सभी लोग सराह रहे है! कलेक्टर का कहना रहा कि आई ए एस ओर आई पी एस जैसी परीक्षाओं में यहां के होनहार बच्चे सही गाइड लाइन न मिलने के कारण पीछे रह जाते थे जिससे उनको यह निशुल्क कोचिंग बहुत जरूरी थी यह कोचिंग तकरीबन निरंतर जारी रहेगी इस कोचिंग में कलेक्टर के अलावा 3 डिफ्टी कलेक्टर भी बच्चो को पढ़ाते है जिसमे विकास आनंद, सी पी पटेल, ओर यतीन्द्र गुर्जर यह सभी एक एक घण्टे की क्लासेस पढ़ाते है!वही कलेक्टर की इस अनोखी पहल की बच्चे भी तारीफ करने से नही चूकते है और बच्चो का कहना रहा कलेक्टर का यह प्रयास हमारी उड़ान के पंख बनकर उनको उनके मुकाम तक जरूर पहुंचाएगा


Conclusion:टीकमगढ़ कलेक्टर ने बताया कि कोचिंग के साथ साथ बच्चो के लिए एक छात्र कल्याण निधि भी बनाई जावेगी जिसमे छात्रों को कम्पीटिशन के लिए आवश्यक किताबो की व्यबस्था करवाई जाबेगी जिसमे लोगो का भी सहयोग लिया जावेगा ओर यह निशुल्क कोचिंग 6 माह तक निरंतर जारी रहेगी जिसमे बच्चो की हर समस्या का निदान करवाया जावेगा की ias ,ips, परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे ओर पढ़ाई का माहौल कैसे निर्मित करे इस तरह से टीकमगढ़ कलेक्टर आज प्रोफेसर की भूमिका में बच्चो को ias, ओर ips की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए है !जो एक बाकाई अनुकरणीय पहल है !आज के युग मे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.