ETV Bharat / state

टीकमगढ़: जनसुनवाई की व्यवस्थाओं में किया गया बदलाव, बढ़ाई गई सुरक्षा - एमपी समाचार

जनसुनवाई को जनता के लिए आसान बनाने के लिए कलेक्टर ने जनसुनवाई हॉल में कई व्यवस्थाओं में बदलाव किये है. जनसुनवाई में भीड़ बढ़ने से होने वाले झगड़े आदि को रोकन के लिए ये बदलाव किये गए है. साथ ही सुरक्षा बदलाव में भी बदलाव हुआ है.

जनसुनवाई का दृश्य
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 9:26 PM IST

टीकमगढ़। हर मंगलावार की तरह इस बार भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया, लेकिन बार- बार हो रही अव्यवस्थाओं के चलते इस बार व्यवस्थाओं में कई तरह के बदलाव किेये गए. जिनमें शिकायतकर्ताओं के आने जाने के रास्ते और सुरक्षा में बदलाव शामिल है. इस दौरान कलेक्टर ने सैंकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी.

जनसुनवाई में हुए बदलाव

कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई के हॉल में पहले जनता को सामने से प्रवेश दिया जाता था. सामने ही कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी बैठते थे और बगल में ही जनता को बिठाया जाता था, लेकिन ज्यादा भीड़ होने पर व्यवस्थाएं बिगड़ जाती थी और लोगों में विवाद की स्थिती भी बन जाती थी. इन तमाम समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने बदलाव किये है.

जनसुनवाई में जनता को पीछे के रास्ते प्रवेश दिया गया. साथ ही दरवाजे पर दो सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किया गया है. ताकि वे जनता को बारी बारी से अंदर भेज सकें. जिससे हड़बड़ न मचे ओर जनता में आपस में वाद-विवाद न हो.

अधिकारियों का कहना रहा कि पहले काफी भीड़ होने से लोगों की समस्यायों को सुनने में दिक्कत होती थी. लेकिन अब नई व्यवस्थाओं से अंदर ज्यादा भीड़ नहीं आती. जिनकी समस्यायें होती उनको बारी बारी से अंदर प्रवेश दिया जाता है. जिससे लोगों की समस्याओं को अच्छे से सुना जाता है.

टीकमगढ़। हर मंगलावार की तरह इस बार भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया, लेकिन बार- बार हो रही अव्यवस्थाओं के चलते इस बार व्यवस्थाओं में कई तरह के बदलाव किेये गए. जिनमें शिकायतकर्ताओं के आने जाने के रास्ते और सुरक्षा में बदलाव शामिल है. इस दौरान कलेक्टर ने सैंकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी.

जनसुनवाई में हुए बदलाव

कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई के हॉल में पहले जनता को सामने से प्रवेश दिया जाता था. सामने ही कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी बैठते थे और बगल में ही जनता को बिठाया जाता था, लेकिन ज्यादा भीड़ होने पर व्यवस्थाएं बिगड़ जाती थी और लोगों में विवाद की स्थिती भी बन जाती थी. इन तमाम समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने बदलाव किये है.

जनसुनवाई में जनता को पीछे के रास्ते प्रवेश दिया गया. साथ ही दरवाजे पर दो सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किया गया है. ताकि वे जनता को बारी बारी से अंदर भेज सकें. जिससे हड़बड़ न मचे ओर जनता में आपस में वाद-विवाद न हो.

अधिकारियों का कहना रहा कि पहले काफी भीड़ होने से लोगों की समस्यायों को सुनने में दिक्कत होती थी. लेकिन अब नई व्यवस्थाओं से अंदर ज्यादा भीड़ नहीं आती. जिनकी समस्यायें होती उनको बारी बारी से अंदर प्रवेश दिया जाता है. जिससे लोगों की समस्याओं को अच्छे से सुना जाता है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज नए अंदाज में दिखी जनसुनबाई पुरानी व्यबस्थाओ को हटाकर कलेक्टर ने नए अन्दाज में की जनसुनबाई ओर सेकड़ो लोगो की सुनी समस्याएं


Body:वाईट /01 सी पी पटेल sdm टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में हर मंगलवार को भांति लगने बाली जनसुनबाई में आज कुछ नजारा बदला बदला नजर आया और नई व्यबस्थाओ के साथ कलेक्टर ने अपनी पूरी टीम के साथ जनसुनबाई कि ओर लोगो की समस्याओं को सुना पहिले कलेक्टरेट में जनसुनबाई होल में सामने से जनता को प्रवेश दिया जाता था और सामने कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी बैठते थे और उनके सामने जिले के सभी अधिकारी टेविल लगाकर बैठते थे और बगल में जनता को बिठाया जाता था लेकिन ज्यादा भीड़ होने पर व्यबस्थाये बिगड़ जाती थी ओर लोगो मे विबाद भी होते थे जिससे तमाम समस्याओ को मद्देनजर रखते हुए इस बार जनसुनबाई की बैठक व्यबस्था ओर जनता के प्रवेश को बदला गया पहिले जनता आगे से आती थी लेकिन अब नये बदलाव के तहत अब जनता पीछे से आएगी और मुख्यद्वार पर पुलिस को तैनात किया गया है कि वह जनता को बारी बारी से अंदर अपनी समस्याये लेकर भेजे जिससे हड़बड़ न मचे ओर जनता में आपस मे बाद विबाद न हो उसको देखते हुये पुलिस की चोकसी बड़ाई गई है और अब नई व्यवस्था में कलेक्टर सामने बेठगे 5 टेविल लगाकर जिनमे उनके साथ ओर अधिकारी बेठगे और पीछे जिले के सभी अधिकारियों को टेविल लगाई गई है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले की इस जनसुनबाई मे आज 300 लोगो ने अपनी अपनी समस्याये बताई गई जिनके निराकरण के लिए आबेदन भेजे गए और उनको निराकरण की तारीख दी गई है !जिसमे सबसे ज्यादा आबेदन राजस्व जमीनी विबाद के आये है वही अधिकारियों का कहना रहा कि पहिले काफी भीड़ होती थी जिससे लोगो की समस्यायों को सुनने में दिक्कत होती थी लेकिन अब नई व्यबस्था से अंदर ज्यादा भीड़ नही आती जिनकी समस्याये होती उनको बारी बारी से अंदर प्रवेश दिया जाता है जिससे लोगो की समस्याओं को अच्छे से सुना जाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.