ETV Bharat / state

बहन की शादी में नहीं पहुंच सके तीनों फौजी भाई, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने भाई बनकर किया विदा - bjp district head akhilesh aayachi

लॉकडाउन की वजह से बहन की शादी में तीनों फौजी भाई नहीं पहुंच सके. लिहाजा बीजेपी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची फौज में भर्ती भाईयों की बहन की शादी में शामिल हुए और उसे विदा भी किया.

bjp district head akhilesh aayachi
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया भाई का फर्ज अदा
author img

By

Published : May 26, 2020, 3:55 PM IST

टीकमगढ़। ओरछा के पास गुजारा कला गांव में एक बहन के तीन भाई होते हुए भी उसकी डोली उठाने वाला कोई नहीं था, क्योंकि उसके तीनों भाई देश की सेवा में कश्मीर में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में निवाड़ी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची उस बहन के भाई बने और पांव पखार कर उसकी डोली उठाई और विदा किया.

मई में उपासना यादव की शादी होनी थी, लेकिन कोरोना समक्रंण को रोकने किए गए लॉकडाउन के चलते उसके तीनों भाई इस अवसर पर घर नहीं पहुंच सके. उपासना के तीनों भाई महेंद्र, जितेंद्र और प्रदीप यादव भारतीय सेना में हैं और वर्तमान में कश्मीर में देश की रक्षा कर रहे हैं.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया भाई का फर्ज अदा

इसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची को मिली और उन्होंने निर्णय लिया कि वह उपासना को उसके भाइयों की कमी महसूस नहीं होने देंगे. अखिलेश अयाची और ओरछा मंडल के अध्यक्ष रोहित यादव शादी में शामिल हुए उन्होंने उपासना को बहन कहकर उसके पांव भी पखारे और उसको ससुराल विदा किया.

भाजपा जिला अध्यक्ष की राजनीति से परे एक ऐसी कार्य शैली लोगों को काफी प्रभावित कर रही है. पूरे गांव में जहां शादी के पहले चर्चा चल रही थी कि परिवार कैसे इकट्ठा होगा और बिना भाइयों के कैसे विवाह की रस्में होंगी उन रस्मों को भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा निभाने से सारे गांव में एक खुशी का माहौल रहा. वहीं कश्मीर में पदस्थ तीनों भाइयों ने भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया.

टीकमगढ़। ओरछा के पास गुजारा कला गांव में एक बहन के तीन भाई होते हुए भी उसकी डोली उठाने वाला कोई नहीं था, क्योंकि उसके तीनों भाई देश की सेवा में कश्मीर में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में निवाड़ी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची उस बहन के भाई बने और पांव पखार कर उसकी डोली उठाई और विदा किया.

मई में उपासना यादव की शादी होनी थी, लेकिन कोरोना समक्रंण को रोकने किए गए लॉकडाउन के चलते उसके तीनों भाई इस अवसर पर घर नहीं पहुंच सके. उपासना के तीनों भाई महेंद्र, जितेंद्र और प्रदीप यादव भारतीय सेना में हैं और वर्तमान में कश्मीर में देश की रक्षा कर रहे हैं.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया भाई का फर्ज अदा

इसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची को मिली और उन्होंने निर्णय लिया कि वह उपासना को उसके भाइयों की कमी महसूस नहीं होने देंगे. अखिलेश अयाची और ओरछा मंडल के अध्यक्ष रोहित यादव शादी में शामिल हुए उन्होंने उपासना को बहन कहकर उसके पांव भी पखारे और उसको ससुराल विदा किया.

भाजपा जिला अध्यक्ष की राजनीति से परे एक ऐसी कार्य शैली लोगों को काफी प्रभावित कर रही है. पूरे गांव में जहां शादी के पहले चर्चा चल रही थी कि परिवार कैसे इकट्ठा होगा और बिना भाइयों के कैसे विवाह की रस्में होंगी उन रस्मों को भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा निभाने से सारे गांव में एक खुशी का माहौल रहा. वहीं कश्मीर में पदस्थ तीनों भाइयों ने भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.