टीकमगढ़। भारतीय डाक विभाग ने खातेदारों के लिए नई व्यवस्था शुरु की है, जिसके तहत मध्यम और छोटे खातेदारों को खाता खुलवाने और पैसे निकलवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जिसमें ग्राहक 50 रुपये मात्र से अपना खाता खोल सकते है. साथ ही एटीम, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी लोगों को दी जाएंगी.
इन खातों में नेट बैंकिंग सेवा भी चालू रहेगी. जिसमें ग्राहक अपने आधार कार्ड से बिजली बिल, टीवी रिचार्ज और पैसे भी देश-दुनिया में भेज सकते हैं. सात ही खातेदारों को एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी. अब तक जिले में 5 हजार एटीम वितरित किए गए है. साथ ही 29 हजार खाते खोले गए है. जिससे लोगों को अन्य बैंको में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी.
स्कीम को लेकर खातेदारों का कहना है कि 5 हजार की बजाय 50 रुपये में घर बैठे खाता खुल रहा है. साथ ही डाकिया पैसों का भुगतान भी कर जाता है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसा बैंक नहीं देखा जो घर बैठे सुविधाए दे.