ETV Bharat / state

भारतीय डाक विभाग की नई स्कीम, घर बैठे मात्र 50 रुपये में खोल सकेंगे खाता - tikamgarh news

भारतीय डाक विभाग ने खातेदारों को नई सुविधा दी है. 50 रुपये में घर बैठे खाता खोल सकेंगे लोग.

भारतीय डाक विभाग
author img

By

Published : May 29, 2019, 6:21 PM IST

टीकमगढ़। भारतीय डाक विभाग ने खातेदारों के लिए नई व्यवस्था शुरु की है, जिसके तहत मध्यम और छोटे खातेदारों को खाता खुलवाने और पैसे निकलवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जिसमें ग्राहक 50 रुपये मात्र से अपना खाता खोल सकते है. साथ ही एटीम, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी लोगों को दी जाएंगी.

भारतीय डाक विभाग योजना

इन खातों में नेट बैंकिंग सेवा भी चालू रहेगी. जिसमें ग्राहक अपने आधार कार्ड से बिजली बिल, टीवी रिचार्ज और पैसे भी देश-दुनिया में भेज सकते हैं. सात ही खातेदारों को एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी. अब तक जिले में 5 हजार एटीम वितरित किए गए है. साथ ही 29 हजार खाते खोले गए है. जिससे लोगों को अन्य बैंको में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी.

स्कीम को लेकर खातेदारों का कहना है कि 5 हजार की बजाय 50 रुपये में घर बैठे खाता खुल रहा है. साथ ही डाकिया पैसों का भुगतान भी कर जाता है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसा बैंक नहीं देखा जो घर बैठे सुविधाए दे.

टीकमगढ़। भारतीय डाक विभाग ने खातेदारों के लिए नई व्यवस्था शुरु की है, जिसके तहत मध्यम और छोटे खातेदारों को खाता खुलवाने और पैसे निकलवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जिसमें ग्राहक 50 रुपये मात्र से अपना खाता खोल सकते है. साथ ही एटीम, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी लोगों को दी जाएंगी.

भारतीय डाक विभाग योजना

इन खातों में नेट बैंकिंग सेवा भी चालू रहेगी. जिसमें ग्राहक अपने आधार कार्ड से बिजली बिल, टीवी रिचार्ज और पैसे भी देश-दुनिया में भेज सकते हैं. सात ही खातेदारों को एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी. अब तक जिले में 5 हजार एटीम वितरित किए गए है. साथ ही 29 हजार खाते खोले गए है. जिससे लोगों को अन्य बैंको में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी.

स्कीम को लेकर खातेदारों का कहना है कि 5 हजार की बजाय 50 रुपये में घर बैठे खाता खुल रहा है. साथ ही डाकिया पैसों का भुगतान भी कर जाता है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसा बैंक नहीं देखा जो घर बैठे सुविधाए दे.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में भारतीय डांक बिभाग ने अपने खातेदारों को बैंकिग सुबिधा के दौरान क्रान्तिकारी बदलाव करते हुए खातेदारों को घर पर दी खाते खुलवाने की सुविधा डाकिया घर घर जाकर खोलेगा खाते


Body:वाईट /01 राकेश मिश्रा पोस्टमास्टर टीकमगढ़ डांक घर

वाईट /02 रामेश्वर यादव डाकिया टीकमगढ़

वाईट /03 विनीत श्रीवास्तव खातेदार टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में खातेदारों को भारतीय डाक विभाग ने बेहतरीन क्रांतिकारी व्यबस्था दी है जिससे अब माध्यम ओर छोटे खातेदारों को खाता खुलवाने ओर पैसे निकलवाने में कोई दिक्कत नही होगी क्योंकि अधिकांश देखा जाता है कि बड़े बड़े बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक , यूनियन बेक इलाहवाद बैंक सहित तमाम बैंकों में 5000 से कम में खाते नही खुलते थे और लोगो को अपने ही पैसे निकलवाने के लिए कई दिनों तक लाइनो में लगना पड़ता था जिससे खातेदारों को परेसानी होती थी जिसको मद्देनजर रखते हुए डाक विभाग ने इंडियन पोस्टल बैंकिंग के तहत बेहतर व्यबस्था दी है जिसमे अब खातेदार के घर पर ही जाकर डाकिया खाता खोलेगा ओर 5 हजार तक का भुगतान डाकिया खातेदार के घर पर करेगा जिससे अब छोटे गरीव खातेदारों को बैंको के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे ओर 5 हजार की जगह अब 50 रुपया ओर 0 बेलेंस पर भी खाता खोला जावेगा जिससे खातेदारों को कोई समस्या नही हो और 5 हजार से बड़ा भुगतान बैंक से किया जावेगा


Conclusion:टीकमगढ़ डांक बिभाग द्वारा खातेदारों के लिए यह बेहतर नई सुबिधा दी गई है जिसमे नेट बैंकिंग सेवा भी चालू है और उससे आप अपने आधार कार्ड से विजली विल टी वी रिचार्ज ओर पैसे भी देश दुनिया मे भेज सकते हो और जो भी खातेदार है उनको atm की भी सुबिधा भी दी जा रही है अभी तक टीकमगढ़ जिले में 5 000 atm वितरित किये गए है और 29 000 हजार खाते भी खोले गए है जिससे लोगो को अन्य बैंकों में होने बाली समस्यों से निजात मिली है और यह व्यबस्था को खातेदार बेहतर बता रहे है उनका कहना रहा कि 5 हजार की जगह पर 50 रुपया में खाता खुल रहा है और वह भी बैंक न जाकर डाकिया घर बैठे खाता खोल जाता है और पैसे का भुगतान भी कर जाता हम लोगो ने ऐसा बैंक कभी नही देखा जो घर बैठकर सुबिधाये दे रहा हो वही डांक घर के पोस्टमास्टर भी इस बैंकिग व्यबस्था को बैंकिग क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव बतला रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.