निवाड़ी। जिले की नवागत एसपी वाहिनी सिंह के आदेश पर अवैध शराब और अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है. इसी कड़ी में दो दिन पहले कार्रवाई करते हुए दो लाख का जुआ पकड़ा था. शुक्रवार को फिर चकरपुर पुलिस चौकी ने कार्रवाई करते हुए 60 लीटर देसी शराब सहित एक आरोपी को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, चकरपुर क्षेत्र उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ा हुआ है और अवैध गतिविधियों का मुख्य क्षेत्र रहा है. देसी शराब का बनाना और अवैध रूप से उसे बेचना यहां के कुछ गांवों का प्रमुख धंधा काफी लंबे समय से रहा है. नवागत एसपी और नवागत थाना प्रभारी विनायक शुक्ला अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को चकरपुर चौकी प्रभारी कमल सिंह सेंगर ने चेकिंग के दौरान एक युवक पकड़ा, जो संदिग्ध स्थिति में दूध के कैनो में देसी शराब का परिवहन कर रहा था. आरोपी के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया है.