टीकमगढ़। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल से शुरू हो रही है. इसे लेकर शहर में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शहर के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. परीक्षा के लिए शहर में कुल 9 सेंटर बनाए गए हैं. पूरे जिले से 3511 स्टूडेंट कल होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे. नकल विहीन परीक्षा के लिए सुरक्षा भी कड़ी की गई है. परीक्षा हॉल के अंदर घड़ी चश्मा, ब्रेसलेट ,बेल्ट, कैलकुलेटर, रक्षा सूत्र, टोपी के अलावा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा हाल में प्रवेश के दौरान सघन जांच की जाएगी.
पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ में लाना जरूरी होगा. इतना ही नहीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनिट पहले सेंटर में प्रवेस लेना होगा. हर एक सेंटर पर पुलिस मुन्नाभाईयों पर कड़ी नजर रखेगी, जिससे नकल पर नकेल कसी जा सके. परीक्षा दो चरणों में होगी, जिसमें पहले पेपर 10 से 12 बजे तक, जबकु दूसरा 2,15 से 4,15 बजे तक होगा.
इन परीक्षा सेंटर पर इतने छात्र होंगे शामिल
- टैगोर हाल में 500 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे
- शासकीय विरांगना अवंति बाई कॉलेज में 300 छात्र परीक्षा देंगे
- पॉलिटेक्निक कालेज में 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
- कृषि महाविद्यालय में 250 छात्र परीक्षा देंगे
- शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 में 565 स्टूडेंट परीक्षा देंगे
- शासकीय हयरसेकेंद्री स्कूल में क्रमांक 1 में 450 छात्र परीक्षा देंगे
- शासकीय कन्या हायरसेन्द्री स्कूल में300 स्टूडेंट परीक्षा देंगे
- भगवान महावीर हायरसेंकदरी स्कूल में 550 छात्र परीक्षा देंगे
- सरदार सिंह कॉलेज में 296 लोग परीक्षा देने बैठेंगे