ETV Bharat / state

MPPSC में टीकमगढ़ के 3511 छात्र होंगे शामिल, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - MPP SC

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए शहर में कुल 9 सेंटर बनाए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस परीक्षा में अकेले टीकमगढ़ जिले से

MPPSC exam preparation complete
रीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:35 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल से शुरू हो रही है. इसे लेकर शहर में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शहर के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. परीक्षा के लिए शहर में कुल 9 सेंटर बनाए गए हैं. पूरे जिले से 3511 स्टूडेंट कल होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे. नकल विहीन परीक्षा के लिए सुरक्षा भी कड़ी की गई है. परीक्षा हॉल के अंदर घड़ी चश्मा, ब्रेसलेट ,बेल्ट, कैलकुलेटर, रक्षा सूत्र, टोपी के अलावा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा हाल में प्रवेश के दौरान सघन जांच की जाएगी.

MPPSC में टीकमगढ़ के 3511 छात्र होंगे शामिल

पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ में लाना जरूरी होगा. इतना ही नहीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनिट पहले सेंटर में प्रवेस लेना होगा. हर एक सेंटर पर पुलिस मुन्नाभाईयों पर कड़ी नजर रखेगी, जिससे नकल पर नकेल कसी जा सके. परीक्षा दो चरणों में होगी, जिसमें पहले पेपर 10 से 12 बजे तक, जबकु दूसरा 2,15 से 4,15 बजे तक होगा.

इन परीक्षा सेंटर पर इतने छात्र होंगे शामिल

  • टैगोर हाल में 500 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे
  • शासकीय विरांगना अवंति बाई कॉलेज में 300 छात्र परीक्षा देंगे
  • पॉलिटेक्निक कालेज में 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
  • कृषि महाविद्यालय में 250 छात्र परीक्षा देंगे
  • शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 में 565 स्टूडेंट परीक्षा देंगे
  • शासकीय हयरसेकेंद्री स्कूल में क्रमांक 1 में 450 छात्र परीक्षा देंगे
  • शासकीय कन्या हायरसेन्द्री स्कूल में300 स्टूडेंट परीक्षा देंगे
  • भगवान महावीर हायरसेंकदरी स्कूल में 550 छात्र परीक्षा देंगे
  • सरदार सिंह कॉलेज में 296 लोग परीक्षा देने बैठेंगे

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल से शुरू हो रही है. इसे लेकर शहर में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शहर के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. परीक्षा के लिए शहर में कुल 9 सेंटर बनाए गए हैं. पूरे जिले से 3511 स्टूडेंट कल होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे. नकल विहीन परीक्षा के लिए सुरक्षा भी कड़ी की गई है. परीक्षा हॉल के अंदर घड़ी चश्मा, ब्रेसलेट ,बेल्ट, कैलकुलेटर, रक्षा सूत्र, टोपी के अलावा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा हाल में प्रवेश के दौरान सघन जांच की जाएगी.

MPPSC में टीकमगढ़ के 3511 छात्र होंगे शामिल

पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ में लाना जरूरी होगा. इतना ही नहीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनिट पहले सेंटर में प्रवेस लेना होगा. हर एक सेंटर पर पुलिस मुन्नाभाईयों पर कड़ी नजर रखेगी, जिससे नकल पर नकेल कसी जा सके. परीक्षा दो चरणों में होगी, जिसमें पहले पेपर 10 से 12 बजे तक, जबकु दूसरा 2,15 से 4,15 बजे तक होगा.

इन परीक्षा सेंटर पर इतने छात्र होंगे शामिल

  • टैगोर हाल में 500 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे
  • शासकीय विरांगना अवंति बाई कॉलेज में 300 छात्र परीक्षा देंगे
  • पॉलिटेक्निक कालेज में 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
  • कृषि महाविद्यालय में 250 छात्र परीक्षा देंगे
  • शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 में 565 स्टूडेंट परीक्षा देंगे
  • शासकीय हयरसेकेंद्री स्कूल में क्रमांक 1 में 450 छात्र परीक्षा देंगे
  • शासकीय कन्या हायरसेन्द्री स्कूल में300 स्टूडेंट परीक्षा देंगे
  • भगवान महावीर हायरसेंकदरी स्कूल में 550 छात्र परीक्षा देंगे
  • सरदार सिंह कॉलेज में 296 लोग परीक्षा देने बैठेंगे
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले मे कल कड़ी सुरक्षा के बीच होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिसमे 3511 बच्चे होंगे सामिल


Body:वाइट /01 एस के अहिरवार अतिरिक्क्त कलेक्टर टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में कल होने बाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रसासन ने कमर कस ली है !और यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यबस्था की बीच करवाई जाबेगी जिसमे नकल विहीन परीक्षा होगी और जिले में 9 परीक्षा सेंटर बनाए गए है !ओर इस बार जिले में 3511 छात्र ओर छात्राएं इस कल होने बाली परीक्षा में शामिल होंगे जिसमे नकल रोकने और इलोक्ट्रानिक डिवाइस से नकल रोकने पर बिसेस जोर रहेगा जिसमें परीक्षा केंद्र केअंदर घड़ी चश्मा, ब्रेसलेट ,बेल्ट, कैलकुलेटर, रक्षा सूत्र ओर कोट जाकिट टोपी मोबाईल बर्जित होगी वही लड़कियों और महिलाओ को भी कलेचर रावांडबैंड, स्कार्प आभूषण शहीत तमाम चीजे प्रतिवन्धित रहेगी और परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय सघन चेकिंग की जावेगी इसके बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा और आइडेंटी के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, बोटर आईडी साथ मे लाना होगी और परीक्षा सुरु होने से 30 मिनिट पहिले प्रवेश लेना होगा परीक्षा हॉल में परिक्षरथियो को समय देखने के लिए हर कमरे में अलग अलग घड़ियां लगाई जावेगी जिससे बच्चे टाइम देखकर पेपर दे सके कल की परीक्षा के लिए जिला प्रसाशन ने चाक चोवन्द व्यबस्थाये बना ली है !और हर केन्द्र पर पुलिस का पहरा होगा और मुन्ना भाइयो की खैर नहीं होगी


Conclusion:टीकमगढ जिले जो 9 परीक्षा सेंटर बनाये गये उनमे टैगोर हाल जिसमे 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ,शासकीय विरांगना अवंति बाई कॉलेज में 300 लोग परीक्षा देंगे और पॉलिटेक्निक कालेज में 300 लोग परीक्षा देंगे ,कृषि महाविद्यालय में 250 लोग परीक्षा देंगे और शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 में 565 लोग परीक्षा देंगे और शासकीय हयरसेकेंद्री स्कूल में क्रमांक 1 में 450 लोग परीक्षा देंगे ,शासकीय कन्या हायरसेन्द्री स्कूल में300 लोग परीक्षा देंगे और भगवान महावीर हायरसेंकदरी स्कूल में 550 लोग परीक्षा देंगे और सरदार सिंह कॉलेज में 296 लोग परीक्षा देने बैठेंगे ओर यह परीक्षा 2 पालियों में होगी पहला पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक ओर दूसरा पेपर 2,15 से 4,15 बजे तक होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.