टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, बुधवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमितों में से 3 जेल में बंद कैदी हैं. कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से जेल प्रशासन ने सुरक्षा के एतियाती उपाय बढ़ा दिए हैं. फिलहाल तीनों पॉजिटिव पाए गए कैदियों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
पॉजिटिव पाए गए कैदियों के साथ 7 कैदी आए थे, उन्हें भी 14 दिनों के लिए जेल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जेलर हीमानी मानपारे ने बताया कि, जो भी नए कैदी आते हैं, उनकी पहले स्क्रीनिंग की जाती है, साथ ही जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं. उनको नए कपड़े दिए जाते हैं. 14 दिनों के लिए जेल में बनाए गए प्रथक केंद्र में उन्हें रखा जाता है.
जेलर हीमानी मानपारे ने बताया कि, कैदियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाता और सभी को नियमित मास्क लगाने की सलाह दी जाती. इसके अलावा जेल में तैनात जेल प्रहरियों को भी सेनेटाइज किया जाता. बार-बार साबुन से हाथ धुलवाएं जाते हैं, जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके.