ETV Bharat / state

स्पेशल ट्रेनों से महानगरों में फंसे 2500 मजदूर कल पहुंचेंगे टीकमगढ़ - श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे मजदूर

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कल श्रमिक स्पेशल ट्रेन कई जिलों के 2500 मजदूरों को लेकर पहुंचेगी. जिसके बाद सभी मजदूरों को उनके घर तक बसों से पहुंचाया जाएगा.

special trains will come to Tikamgarh
मजदूर कल आएंगे टीकमगढ़
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:28 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते काफी मजदूर फंस गए थे. उनके पास अपने घर लौटने का कोई साधन नहीं था, जिससे वो काफी परेशान थे. अब फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश सरकार की पहल से स्पेशल ट्रेनों से लाया जा रहा है. मजदूरों को टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारकर बसों से उनके घर भेजा जाएगा. कल आने वाले मजदूरों में टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, रीवा, सतना झांसी आदि जिलों के 2500 मजदूर हैं. ये सभी मजदूर सुबह 7 बजे के टीकमगढ़ पहुंचेंगे.

इन सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए लाइन से उतारा जाएगा और सभी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. 12 डॉक्टरों की टीम के द्वारा मजदूरों की जांच की जाएगी. जो मजदूर सर्दी-जुकाम और खांसी से पीड़ित होंगे उनका परीक्षण अलग से करवाकर उनको उपचार भी दिया जाएगा. मजदूरों को लंच के पैकेट देकर अलग-अलग जिलों की बसों में बिठाया जाएगा.

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए, सात ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बेरिकेड्स लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. सभी मजदूरों को उनके गांव में 15 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन भी किया जाएगा.

टीकमगढ़। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते काफी मजदूर फंस गए थे. उनके पास अपने घर लौटने का कोई साधन नहीं था, जिससे वो काफी परेशान थे. अब फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश सरकार की पहल से स्पेशल ट्रेनों से लाया जा रहा है. मजदूरों को टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारकर बसों से उनके घर भेजा जाएगा. कल आने वाले मजदूरों में टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, रीवा, सतना झांसी आदि जिलों के 2500 मजदूर हैं. ये सभी मजदूर सुबह 7 बजे के टीकमगढ़ पहुंचेंगे.

इन सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए लाइन से उतारा जाएगा और सभी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. 12 डॉक्टरों की टीम के द्वारा मजदूरों की जांच की जाएगी. जो मजदूर सर्दी-जुकाम और खांसी से पीड़ित होंगे उनका परीक्षण अलग से करवाकर उनको उपचार भी दिया जाएगा. मजदूरों को लंच के पैकेट देकर अलग-अलग जिलों की बसों में बिठाया जाएगा.

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए, सात ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बेरिकेड्स लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. सभी मजदूरों को उनके गांव में 15 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.