ETV Bharat / state

खराब रिजल्ट देने वाले 220 शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा, पहले किया था विरोध

शनिवार को टीकमगढ़ जिले के 220 टीचरों ने राज्य शासन द्वारा आयोजित दक्षता सम्बर्धन परीक्षा दी है. बता दें पहले जिले के शिक्षकों ने इस परीक्षा का विरोध किया था, लेकिन शासन और प्रशासन के सख्त रवैए के बाद शिक्षकों को परीक्षा देनी पड़ी.

शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:13 PM IST

टीकमगढ़| बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत तक रिजल्ट देने वाले स्कूलों के शिक्षकों के लिए पूरे प्रदेशभर में दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया है. शनिवार को टीकमगढ़ जिले के 220 टीचरों ने राज्य शासन द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा दी है. पहले जिले के शिक्षकों ने इस परीक्षा का विरोध किया था, लेकिन शासन और प्रशासन के सख्त रवैए के बाद शिक्षकों को परीक्षा देनी पड़ी.

शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा

क्या है मामला

  • 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट देने पर स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देनी पड़ी.
  • बोर्ड परीक्षा में संतोषजनक रिजल्ट न होने पर कमलनाथ सरकार ने शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे.
  • ये परीक्षा 12 जून को पूरे मध्यप्रदेश में होनी थी, लेकिन टीकमगढ़ जिले में सभी टीचरों ने इसे अपना अपमान बताकर परीक्षा का बहिष्कार किया था.
  • जिसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए 233 टीचरों के तीन-तीन इंक्रीमेंट रोक दिए थे और 6 टीचरों को सस्पेंड कर दिया.
  • इस परीक्षा को शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आरएन शुक्ला के निर्देशन में करवाया गया है.

टीकमगढ़| बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत तक रिजल्ट देने वाले स्कूलों के शिक्षकों के लिए पूरे प्रदेशभर में दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया है. शनिवार को टीकमगढ़ जिले के 220 टीचरों ने राज्य शासन द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा दी है. पहले जिले के शिक्षकों ने इस परीक्षा का विरोध किया था, लेकिन शासन और प्रशासन के सख्त रवैए के बाद शिक्षकों को परीक्षा देनी पड़ी.

शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा

क्या है मामला

  • 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट देने पर स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देनी पड़ी.
  • बोर्ड परीक्षा में संतोषजनक रिजल्ट न होने पर कमलनाथ सरकार ने शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे.
  • ये परीक्षा 12 जून को पूरे मध्यप्रदेश में होनी थी, लेकिन टीकमगढ़ जिले में सभी टीचरों ने इसे अपना अपमान बताकर परीक्षा का बहिष्कार किया था.
  • जिसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए 233 टीचरों के तीन-तीन इंक्रीमेंट रोक दिए थे और 6 टीचरों को सस्पेंड कर दिया.
  • इस परीक्षा को शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आरएन शुक्ला के निर्देशन में करवाया गया है.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज 220 टीचरों ने राज्य शासन द्वारा आयोजित दक्षता सम्बर्धन परीक्षा दी गई पहिले सभी ने किया था बहिष्कार लेकिन सासन ओर प्रसासन के चाबुक चलने के वाद आज पटरी पर आई गाड़ी ओर सभी ने दी परीक्षा


Body:वाइस ओबर / मध्यप्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचनालाय द्वारा आयोजित टीचरों की परीक्षा समुंचे मध्यप्रदेश में करवाई गई थी जहाँ पर 0 से 30 प्रतिसत तक 10 का राजिल्त रहा था और यह राजिल्त संतोष जंनक न होने पर कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के ऐसे सभी स्कूलों के मिडिल स्कूल और हाई स्कूलों के टीचरों की परीक्षा आयोजित करवाने के निर्देश दिए थे की क्या कारण रहा कि 10 का राजिल्त इतना खराव आया और लोक शिक्षण संचनालाय भोपाल द्वारा टीचरों की दक्षता सम्बर्धन परीक्षा करवाने का निर्णय लिया था और यह परीक्षा 12 जून को पूरे मध्यप्रदेश में होनी थी लेकिन टीकमगढ़ जिले में सभी टीचरों ने इसे अपना अपमान समझकर परीक्षा का बहिष्कार किया था जिसपर जिला प्रसासन ओर शिक्षा बिभाग की रिपोर्ट पर 233 टीचरों के तीन तीन इंक्रीमेंट बन्द कर दिए थे और 6 टीचरों को किया गया था सस्पेंड


Conclusion:टीकमगढ़ ओर फिर टीकमगढ़ जिले में टीचरों की दक्षता परीक्षा आज करवाई गई लोकशिक्षण संचनालाय की अपर सचिब कामना आचार्य के निर्देश पर ओर यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई और शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल 2 में जिसमे 220 टीचर परीक्षा में सम्मिलित हुए और यह परीक्षा करवाने सागर से ज्वाइन डारेक्टर शिक्षा बिभाग के आर एन सुक्ला मौजूद रहे और उन्होंने अपनी मौजूदगी में ही सारी परीक्षा करवाई ओर समय समय पर आपने परीक्षा की व्यबस्थाओ का निरीक्षण किया और यह पूरी परीक्षा करवाने ओर कॉपियां सील करवाकर ही बापिस गए आज की परीक्षा में अलग अलग विषयो के पेपर करवाये गए जो काफी सरल थे लेकिन फिर भी यह टीचर फालतू में घबरा रहे थे लेकिन जब परीक्षा देकर लोटे टीचरों से पूंछा गया तो वह बोले कि पेपर काफी सरल था कोई दिक्कत नही रही और टीचर बोले कि हम लोगो से सिर्फ पढ़ाई ही करवाई जाबे ओर अन्य काम नही तो फिर राजिल्त अच्छा होगा लेक़िन जब हम लोगो से दूसरे काम करवाये जावेगे तो फिर बच्चो के राजिल्त कैसे ठीक होंगे जब पढ़ाई ही नही होगी तो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.