सिंगरौली। कोतवाली थाना बैढ़न इलाके से पिछले दिनों हुए टैंपो चोरी के मामले का खुलासा करते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को सोनभद्र से चोरी के टैंपो के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस ने उसे न्यायिक अभियरक्षा में जेल भेज दिया.
बैढ़न बस स्टैंड के पास से कालीदास सोनी का टैंपो दो चोरों ने चुरा लिया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस सोनभद्र पहुंची और आरोपी आनंद पाण्डेय को पकड़ लिया, लेकिन एक अन्य आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. हालांकि पुलिस ने टैंपो बरामद कर लिया है.