सिंगरौली। जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से उत्तपन्न समस्याओं का दंश झेल रहे गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए टीएसडीसी कंपनी के द्वारा लोगों को खाद्य वितरण कर रही है.
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सीएम रिलीफ फंड में जमा कराया 5 लाख रुपए
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने मध्य प्रदेश सीएम रिलीफ फंड में 5 लाख रुपए जमा कराये और साथ ही अपने अमिलिया कोल माइन परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों में सामाजिक नैगमिक दायित्व के अंतर्गत लगातार राशन सामग्री 5 किलो आटा, 3किलो चावल, 1किलो अरहर दाल, 1लीटर सरसो का तेल , 5 नग साबुन आदि का पैकेट प्रति परिवार की दर से वितरित कर रही है.
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अलग-अलग गांवों में वितरित की खाद्य सामग्री
वही उक्त्त खाद्य सामग्री व साबुन के पैकेट को जरुरतमंद परिवारों को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने तहसील सरई, जिले में स्थित अपने अमिलिया कोल माइन परियोजना क्षेत्र के ग्राम पिडरवाह के बदनमाडा टोला में अलग-अलग गांवों में लगभग 400 पैकेट, ग्राम पिडरवाह के चौपाल झरिया और पिडरवाह ख़ास टोला में लगभग 200 पैकेट, तेंदुहा ग्राम में लगभग 150 पैकेट वितरित किये गये.
अपर महाप्रबंधक एके शर्मा ने ग्रामीणों को बताए कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
बता दें की उपरोक्त खाद्य सामग्रीयों के वितरण के दौरान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अपर महाप्रबंधक एके शर्मा के साथ ही कंपनी के कई प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और तेंदुहा ग्राम सभा के सरपंच आदि उपस्थित थे. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के एके शर्मा ने गांव के लोगो को को नोवल कोरोना वायरस की महामारी से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया.