ETV Bharat / state

प्रतिबंधित रूट पर चल रहे ट्रेलरो पर यातायात विभाग की कार्रवाई, 6 ट्रेलर किए जब्त - यातायात पुलिस

सिंगरौली में डीजल और समय की खपत को बचाने के लिए प्रतिबंधित रूट पर चल रहे 6 ट्रेलरो को यातायात पुलिस ने जब्त किया है.

traffic-departments-action-on-trailers-running-on-restricted-routes-singrauli
6 ट्रेलर किए जब्त
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:32 PM IST

सिंगरौली। नियम कानून को ताक पर रखकर शहर के बीचो-बीच प्रतिबंधित रूट पर चल रहे कोल ट्रांसपोर्ट में लगे 6 ट्रेलों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की. जहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेलों को यातायात थाने में खड़ा कराया गया है. ये ट्रेलर रात का फायदा उठाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते हैं.

6 ट्रेलर किए जब्त

दरअसल ट्रेलरों को निर्धारित रूट में डीजल की खपत ज्यादा होती है साथ ही समय भी ज्यादा लगता है. ऐसे में वो रात का फायदा उठाकर रूट बदल-बदल कर प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते हैं. इसी को देखते हुए सूबेदार अजय प्रताप सिंह ने रात में ही चेकिंग लगा दी. चेकिंग के दौरान एनसीएल के अमलोरी खदान से ट्रेलर अपने निर्धारित रूट उत्तर प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ स्थित पावर प्लांटों में न जाकर बैढ़न मुख्यालय रोड से कोयले का परिवहन कर रहे थे, जहां वैध कागजात नहीं मिलने पर उन्हें यातायात थाने में खड़ा कराया गया.

सिंगरौली। नियम कानून को ताक पर रखकर शहर के बीचो-बीच प्रतिबंधित रूट पर चल रहे कोल ट्रांसपोर्ट में लगे 6 ट्रेलों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की. जहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेलों को यातायात थाने में खड़ा कराया गया है. ये ट्रेलर रात का फायदा उठाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते हैं.

6 ट्रेलर किए जब्त

दरअसल ट्रेलरों को निर्धारित रूट में डीजल की खपत ज्यादा होती है साथ ही समय भी ज्यादा लगता है. ऐसे में वो रात का फायदा उठाकर रूट बदल-बदल कर प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते हैं. इसी को देखते हुए सूबेदार अजय प्रताप सिंह ने रात में ही चेकिंग लगा दी. चेकिंग के दौरान एनसीएल के अमलोरी खदान से ट्रेलर अपने निर्धारित रूट उत्तर प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ स्थित पावर प्लांटों में न जाकर बैढ़न मुख्यालय रोड से कोयले का परिवहन कर रहे थे, जहां वैध कागजात नहीं मिलने पर उन्हें यातायात थाने में खड़ा कराया गया.

Intro:सिंगरौली नियम कानून को ताक पर रखकर शहर के बीचोंबीच प्रतिबंधित रूट पर चल रहे कोयल ट्रांसपोर्ट मे लगे 6 ट्रेलरो पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही जहा सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेलरो को यातायात थाने में खड़ा कराया गया है ये ट्रेलर रात का फायदा उठाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते हैं यातायात की इस कार्यवाही से ट्रांसपोर्टरों मे हडकंप मच गया है Body:दरअसल ट्रेलरो को निर्धारित रूट में डीजल की खपत ज्यादा होती है तो साथ ही समय भी ज्यादा लगता है ऐसे में ट्रांसपोर्ट रात का फायदा उठाकर रूट बदल बदल कर प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते है। सूबेदार अजय प्रताप सिंह ने रात में ही चेकिंग लगा दी। चेकिंग के दौरान एनसीएल के अमलोरी खदान से ट्रेलर अपने निर्धारित रूट उत्तर प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ स्थित पावर प्लांटों में न जाकर बैढ़न मुख्यालय रोड से कोयले का परिवहन कर रहे थे। जहां बैध कागजात नही मिलने पर उन्हें यातायात थाने में खड़ा कराया गया।



जिला मुख्यालय बैढ़न शहरी इलाके में कोल परिवहन के लिए प्रतिबंधित किया गया था ताकि कोल वाहनों से मुख्यालय में कोई घटना घटित ना हो क्योंकि लंबे समय से कोल परिवहन से कई जिंदगियां दांव पर लग चुकी हैं और कई महिलाओं का सुहाग छीन गया है। इन घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया था। कोल ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क मार्ग से कोल परिवहन की अनुमति मिली थी। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति देेते समय कुछ नियम कायदे भी बनाये थे जिससे सड़क मार्ग से होने वाले कोल परिवहन के दौरान किसी तरह की दुर्घटना व प्रदूषण न हो इसके बावजूद भी जिले में नियम कानून को तॉक पर रखकर सड़क मार्ग से कोल परिवहन किया जा रहा है।
बाईट -- अजय प्रताप सिंह ---यातायात प्रभारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.