सिंगरौली। जिले में यातायात व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. बैढ़न, अंबेडकर चौराहे, हॉयर सेकेंड्री चौराहे, विंध्यनगर जैसे कई स्थानों पर लगाए गए सिग्नल सालों से ठप पड़े हैं. बावजूद इसके यहां के यातायात प्रभारी तमाम सुविधाओं को लेकर बेफिक्र हैं.
कई स्थानों पर सिग्नल तो लगाए गए हैं, लेकिन सुचारू रूप से काम नहीं करते हैं. यही वजह है कि जिले में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन सबके बावजूद अभी तक इन्हें ठीक नहीं कराया जा सका है. यातायात प्रभारी एसपी दुबे लगातार व्यवस्था ठीक करने का दावा करते हैं, लेकिन उनके दावों की सच्चाई खराब सिग्नल खुद ही बयां कर रहे हैं.
रास्तों से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि सिग्नल ठीक होता तो कुछ सड़क दुर्घटनाएं न होतीं. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. एसपी हितेश चौधरी का कहना है कि जिन चौराहों पर सिग्नल खराब हैं, उसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जैसे ही प्रस्ताव पास हो जायेगा, सिग्नल लगा दिया जाएगा.