सिंगरौली। नगर पालिक निगम की लापरवाही से आवारा पशु किसानों की फसलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इसके प्रति गैर जिम्मेदार नजर आ रहा है. निगम की लापरवाही से गुस्साए किसानों ने आवारा पशुओं को नगर निगम का रास्ता दिखाया और सारे आवारा पशुओं को नगर निगम परिषर में लाकर छोड़ दिया.
नगर पालिक निगम सिंगरौली में सड़कों पर आवारा पशु घूम रहे हैं. जिससे लगातार हादसे भी बढ़ रहे हैं. आवारा पशु किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर रहे है. फसल बर्बाद होने से नाराज बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद चौबे सहित कचनी गांव के दर्जनों किसानों ने आवारा पशुओं को नगर निगम कार्यालय का रास्ता दिखाया और सारे मवेशियों को नगर पालिक निगम में छोड़ आए.
किसानों का कहना है कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी आवारा पशुओं की कोई व्यवस्था नहीं की गई. किसानों का कहना है कि अगर सरकार आवारा पशुओं की कोई व्यवस्था नहीं करती है तो हम कलेक्ट्रेट का घेराव कर आंदोलन करेंगे.
बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आवारा पशुओं को लेकर नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने कहा गया था कि हमारे पास पशुओं को रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, अगर आप लोगों को ज्यादा समस्या है तो मवेशियों को नगर निगम में लाकर छोड़ दें. इसीलिए हम सारे मवेशियों को यहां ले आए.