लटेरी (विदिशा) : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को विदिशा जिले के लटेरी के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने लटेरी क्षेत्र को 132 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के लिए झोली खोल दी. इस मौके पर डॉ. मोहन यादव ने कहा "विदिशा जिला विकास की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है. मैं विदिशा जिले के लटेरी के लिए सौगातें लेकर आया हूं. इन विकास कार्यों से लटेरी और आसपास के क्षेत्र को नई गति मिलेगी." कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की रूपरेखा बताई.
मुख्यमंत्री ने इन विकास कार्यों का ब्यौरा दिया
मुख्यमंत्री ने जनसभा में इस क्षेत्र की विशिष्टताओं और संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा "वह सिरोंज और लटेरी के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. 99.80 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज में सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखी गई, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा." मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज बायपास निर्माण की भी घोषणा की. नल जल परियोजनाओं के तहत 360 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी सीएम ने दी.
आनंदपुर में कॉलेज शुरू करने की घोषणा
सीएम ने कहा "ब्यावरा-सिरोंज मार्ग, सिरोंज-बासौदा टू-लेन सड़क और लटेरी-शमशाबाद मार्ग का निर्माण भी प्राथमिकता से किया जाएगा." लटेरी नगर में सिविल अस्पताल का उन्नयन और पिपलियाहाट में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "उनकी सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज अब हर जरूरतमंद को मिल रहा है." मुख्यमंत्री ने आनंदपुर में महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा भी की.
धार्मिक स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेंगे
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "इन लोगों ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की मदद नहीं की. कांग्रेस ने केवल जनता को गुमराह किया, जबकि भाजपा सरकार ने विकास और कल्याण को प्राथमिकता दी है." मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का उदाहरण देते हुए धार्मिक स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की योजना की जानकारी दी. "अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने से हमें जो आनंद मिला, वैसा ही आनंद भगवान कृष्ण के स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने से मिलेगा."
- कर्मचारियों का एरियर, लाड़ली बहनों का शगुन, मोहन यादव का 5000 करोड़ का नया प्लान
- घड़ियालों के घर में मुख्यमंत्री मोहन यादव, देश में सबसे ज्यादा तादाद इनकी एमपी में
विधायक उमाकांत ने सिरोंज को जिला बनाने की मांग उठाई
विधायक उमाकांत शर्मा ने सिरोंज को जिला बनाने और क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं सिरोंज के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. आपकी सभी मांगें पूरी होंगी. रेल के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे. बच्चों की शिक्षा और क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है."