ETV Bharat / state

Ramdaha Water Fall Hadsa छत्तीसगढ़ पिकनिक मनाने गए MP के 7 लोग पानी में बहे, चार की मौत - Ramdaha Water Fall In Chhattisgarh

एमपी के सिंगरौली के लोग छत्तीसगढ़ के रमदहा वाटर फॉल में पिकनिक मनाने गए थे, जहां जलस्तर बढ़ने से 7 लोग पानी में बह गए. फिलहाल एक को निकाल लिया गया है, वहीं मामले में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, रात होने के कारण बचाव कार्य बंद किया गया है. सोमवार की सुबह एक बार फिर राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. Ramdaha Water Fall Hadsa

Singrauli seven people washed away In Chhattisgarh
एमपी के सात लोग पानी में बहे
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 10:40 PM IST

सिंगरौली। जिले के थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं चौकी जयंत क्षेत्र के रहने वाले 12 लोग छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के रमदहा वाटर फॉल पिकनिक मनाने गए थे, जहां पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला सुलेखा सिंह को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य 2 लोगों की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना पर सिंगरौली पुलिस द्वारा परिजनों के साथ पुलिस बल रवाना किया गया. मौके पर एसडीआरएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा था, लेकिन बाद रात होने के कारण बचाव कार्य फिलहाल बंद किया गया है. सोमवार सुबह एक बार फिर राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. सिंगरौली पुलिस और प्रशासन परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है. पुलिस बल और अन्य संसाधन मौके पर पहुंच चुके हैं. अन्य लापता दो लोगों की तलाश जारी है.

एमपी के सात लोग पानी में बहे

Ramdaha Water Fall Hadsa

ऐसे हुआ हादसा: सिंगरौली जिले के रहने वाले 7 लोग छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा वॉटर फॉल घूमने गए थे, जहां वॉटर फॉल में नहाने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे, जो सिंगरौली के माजन, घोरौली, पौड़ी नौगई, और चौरा के निवासी हैं. दोपहर 12 बजे के आसपास सभी लोग नहाने के लिए गए थे, इस दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से जल प्रपात में बह गए.

Ujjain Accident News नदी पार करते समय पलटा टैक्टर, 2 लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

हादसे में चार की मौत: हादसे के वक्त मौजूदा लोगों ने बड़ी मुश्किल से 5 लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी.वहीं एक युवती को बचाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बचाई गई महिला सुलेखा सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे में शिकार हुए ये लोग

  • हिमांशु, उम्र 18 साल, निवासी निगाहीट थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • रत्नेश सिंह, उम्र 26 साल, जयंत नगर, थाना विंध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश )
  • ऋषभ सिंह, उम्र 24 साल, निवासी साकिन माजनमोड, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • श्वेता, 22 वर्ष, निवासी निगाही, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • श्रद्धा, उम्र 14 साल, निवासी निगाही, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • अभय सिंह, उम्र 22 साल, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश )

सिंगरौली। जिले के थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं चौकी जयंत क्षेत्र के रहने वाले 12 लोग छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के रमदहा वाटर फॉल पिकनिक मनाने गए थे, जहां पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला सुलेखा सिंह को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य 2 लोगों की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना पर सिंगरौली पुलिस द्वारा परिजनों के साथ पुलिस बल रवाना किया गया. मौके पर एसडीआरएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा था, लेकिन बाद रात होने के कारण बचाव कार्य फिलहाल बंद किया गया है. सोमवार सुबह एक बार फिर राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. सिंगरौली पुलिस और प्रशासन परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है. पुलिस बल और अन्य संसाधन मौके पर पहुंच चुके हैं. अन्य लापता दो लोगों की तलाश जारी है.

एमपी के सात लोग पानी में बहे

Ramdaha Water Fall Hadsa

ऐसे हुआ हादसा: सिंगरौली जिले के रहने वाले 7 लोग छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा वॉटर फॉल घूमने गए थे, जहां वॉटर फॉल में नहाने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे, जो सिंगरौली के माजन, घोरौली, पौड़ी नौगई, और चौरा के निवासी हैं. दोपहर 12 बजे के आसपास सभी लोग नहाने के लिए गए थे, इस दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से जल प्रपात में बह गए.

Ujjain Accident News नदी पार करते समय पलटा टैक्टर, 2 लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

हादसे में चार की मौत: हादसे के वक्त मौजूदा लोगों ने बड़ी मुश्किल से 5 लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी.वहीं एक युवती को बचाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बचाई गई महिला सुलेखा सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे में शिकार हुए ये लोग

  • हिमांशु, उम्र 18 साल, निवासी निगाहीट थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • रत्नेश सिंह, उम्र 26 साल, जयंत नगर, थाना विंध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश )
  • ऋषभ सिंह, उम्र 24 साल, निवासी साकिन माजनमोड, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • श्वेता, 22 वर्ष, निवासी निगाही, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • श्रद्धा, उम्र 14 साल, निवासी निगाही, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  • अभय सिंह, उम्र 22 साल, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश )
Last Updated : Aug 28, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.