सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में नगर निगम कमिश्नर के ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निगम कमिश्नर के ड्राइवर बाइक से निकले थे, जहां सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. हालांकि घटना का पूरा कारण अभी तक अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक के शव को एक व्यक्ति ने ऑटो में डालकर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया. खास बात यह है कि जिस व्यक्ति ने ड्राइवर का शव अस्पताल पहुंचाया, उसने हेलमेट पहन रखा था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान और तलाश में जुट गई है. (singrauli road accident) (singrauli road accident) (man wearing helmet took body to hospital)
घर से बाइक से निकले और रास्ते में हुई मौत: जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के रजमिलान रंपा गांव के निवासी अवनीश सिंह चंदेल जो कि पिछले कई वर्षोंं से नगर निगम सिंगरौली के कमिश्नर के ड्राइवर पद पर पदस्थ हैं. अवनीश सुबह 10 बजे घर से बाइक से निकले और इस दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. घटना के बाद दोपहर 12 बजे एक ऑटो में उनका शरीर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया.
अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति ने पहन रखा था हेलमेट: जिसमें अजीबोगरीब बात यह थी कि ऑटो से निकालने वाला व्यक्ति हेलमेट लगाकर रखा था, लेकिन अब तक कारण और जगह स्पष्ट नहीं हो पाया है. किस वाहन से अवनीश का एक्सीडेंट हुआ और किस जगह पर हादसा हुआ. इस घटना में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसके बाद से पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हेलमेट पहने व्यक्ति की तलाश कर रही है. (singrauli road accident) (singrauli road accident) (man wearing helmet took body to hospital) (singrauli police engaged in investigation)