ETV Bharat / state

Singrauli News: त्रिमूला कंपनी के तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत, ग्रामीणों ने दिया धरना, लोधिया कुंड में भी युवक डूबा - ग्रामीणों ने दिया धरना

सिंगरौली जिले में त्रिमूला कंपनी के तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिजनों ने घटनास्थल पर धरना देकर विरोध किया है. इसके अलावा सिमरोल थाना क्षेत्र के लोधिया कुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गई.

Two cousin sisters died drowning
त्रिमूला कंपनी के तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 12:02 PM IST

सिंगरौली। जिले में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. त्रिमूला स्पंज कंपनी परिसर में स्थित पानी स्टोरेज के तालाब में दो बच्चियां नहाने के लिए गई थीं. इस दौरान हादसा हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. परिजनों ने कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही. हादसा सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली ग्राम में हुआ. हादसे के बाद ग्रामीणों में कंपनी के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है. लोगों का कहना है कि मौतों के लिए कंपनी ही जिम्मेदार है.

दो चचेरी बहन नहाने गई थीं : ग्राम गोंदवाली निवासी बृजेंद्र कुमार बसोर की पुत्री दीपा 9 वर्ष अपनी चचेरी बहन पुष्पा उम्र 7 वर्ष के साथ दोनों बहनें त्रिमूला स्पंज कंपनी के पानी स्टोरेज तालाब में नहाने के लिए गई थीं. जहां तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर की है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कई घंटे तक कंपनी प्रबंधन के सामने धरना प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने तथा सहायता राशि की मांग की. स्थानीय थाना प्रभारी और तहसीलदार के आश्वासन के बाद मृतकों के परिजनों को मदद राशि के आश्वासन के बाद शव को वहां से ले जाया गया.

परिजनों को पुलिस ने दिया आश्वासन : बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह तथा तहसीलदार प्रदीप सिंह द्वारा मृतकों के परिजनों को आश्वासन दिया गया. कंपनी प्रबंधन की जांच इस मामले में की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा. साथ ही एक-एक लाख रुपये मृतक परिजनों को दिया गया. तब जाकर देर शाम तक धरना प्रदर्शन खत्म हुआ और सबको वहां से उठाया गया. ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि जिस तरह से तालाब बनाया हुआ है, उसके किनारे दीवार नहीं बनाई गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुंड में नहाने गया युवक डूबा : महू सहित आसपास के क्षेत्र में कई पर्यटन स्थल हैं. जहां पिकनिक मनाने कई लोग पहुंचते हैं. वहीं कुछ लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले लोधिया कुंड में सामने आया. तीन युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे वहीं इस कुंड में नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया. समीप मौजूद दोस्तों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची. सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन ने बताया कि सूरज पिता संतोष निवासी इंदौर अपने दो दोस्तों के साथ कुंड तरफ आए थे. इसी दौरान सूरज कुंड में नहाने चला गया. सूरज की डूबने से मौत हो गई.

सिंगरौली। जिले में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. त्रिमूला स्पंज कंपनी परिसर में स्थित पानी स्टोरेज के तालाब में दो बच्चियां नहाने के लिए गई थीं. इस दौरान हादसा हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. परिजनों ने कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही. हादसा सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली ग्राम में हुआ. हादसे के बाद ग्रामीणों में कंपनी के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है. लोगों का कहना है कि मौतों के लिए कंपनी ही जिम्मेदार है.

दो चचेरी बहन नहाने गई थीं : ग्राम गोंदवाली निवासी बृजेंद्र कुमार बसोर की पुत्री दीपा 9 वर्ष अपनी चचेरी बहन पुष्पा उम्र 7 वर्ष के साथ दोनों बहनें त्रिमूला स्पंज कंपनी के पानी स्टोरेज तालाब में नहाने के लिए गई थीं. जहां तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर की है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कई घंटे तक कंपनी प्रबंधन के सामने धरना प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने तथा सहायता राशि की मांग की. स्थानीय थाना प्रभारी और तहसीलदार के आश्वासन के बाद मृतकों के परिजनों को मदद राशि के आश्वासन के बाद शव को वहां से ले जाया गया.

परिजनों को पुलिस ने दिया आश्वासन : बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह तथा तहसीलदार प्रदीप सिंह द्वारा मृतकों के परिजनों को आश्वासन दिया गया. कंपनी प्रबंधन की जांच इस मामले में की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा. साथ ही एक-एक लाख रुपये मृतक परिजनों को दिया गया. तब जाकर देर शाम तक धरना प्रदर्शन खत्म हुआ और सबको वहां से उठाया गया. ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि जिस तरह से तालाब बनाया हुआ है, उसके किनारे दीवार नहीं बनाई गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुंड में नहाने गया युवक डूबा : महू सहित आसपास के क्षेत्र में कई पर्यटन स्थल हैं. जहां पिकनिक मनाने कई लोग पहुंचते हैं. वहीं कुछ लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले लोधिया कुंड में सामने आया. तीन युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे वहीं इस कुंड में नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया. समीप मौजूद दोस्तों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची. सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन ने बताया कि सूरज पिता संतोष निवासी इंदौर अपने दो दोस्तों के साथ कुंड तरफ आए थे. इसी दौरान सूरज कुंड में नहाने चला गया. सूरज की डूबने से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.