सिंगरौली। जिले के चितरंगी क्षेत्र के तमई गांव में एक विवाहित महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने ब्लैकमेल कर बलात्कार किया. पीड़ित महिला अपने पति के साथ रिपोर्ट लिखवाने नौडिहवा पुलिस चौकी पहुंची. जहां पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाए उसे जिला मुख्यालय स्थित महिला थाने जाने की सलाह दे डाली. जिला मुख्यालय पहुंचने पर पीड़िता एक पत्रकार के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तक पहुंची और अपना दुखड़ा सुनाया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िता को महिला थाने तक पहुंचाया. जहां उसकी रिपोर्ट लिखी गयी. एएसपी के निर्देश पर नौडिहवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सोते समय बनाया वीडियो: जानकारी के अनुसार, तमई गांव में रहने वाली गर्भवती महिला गत दिनों अपने घर के आंगन में नाबालिग ननद के साथ सो रही थी. उसी समय आरोपी उनके आंगन में पहुंचा और उसने अस्त व्यस्त कपड़ों में महिला तथा उसकी ननद का वीडियो बना लिया. चूंकि पीड़िता का पति गुजरात में किसी फैक्ट्री में नौकरी करता है. आरोपी ने उसी समय वीडियो पीड़िता को दिखाकर उसे इमोशनल ब्लैकमेल किया. उसने धमकी दी की अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो वायरल कर देगा.
महिला का गर्भ गिरा: आरोपी के धमकी से महिला डर गई. दबाव में आकर महिला, आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर चली गई. इस दौरान युवक ने उसके साथ बलात्कार किया. बलात्कार के कारण उसका गर्भ गिर गया. पति के गुजरात से वापस आने पर उसने सारी बात उसे बताई. इसके बाद महिला नौडिहवा पुलिस चौकी पहुंची जहां से निराश होकर उसे एएसपी के कार्यालय तक आना पड़ा.
Singrauli crime news, Singrauli Rape Case, Pregnant woman Raped by making video, Police arrested Rape accused