सिंगरौली। सिंगरौली में पीडब्ल्यूडी विभाग के घटिया निर्माण की वजह से शासकीय कन्या विद्यालय का छज्जा एक छात्रा के सिर पर भरभरा कर गिर गया. जिसकी वजह से छात्रा को गंभीर चोट आ गई. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुधवार सुबह बैढ़न प्राथमिक विद्यालय में छात्रा जब क्लास रूम में जा रही थी. उसी समय स्कूल की तीसरी मंजिल का छज्जा भरभराकर कक्षा 10वीं की छात्रा पर गिर पड़ा. छज्जा गिरने से छात्रा के बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी. छात्रा की चीख सुनकर मौके पर मौजूद स्टाफ और छात्र वहां पहुंचे और आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है.
गौरतलब है कि घटिया निर्माण कि शिकायत स्कूल प्रबंधन ने जिम्मेदार अधिकारियों से की थी. लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और आज इस लापरवाही की वजह से छात्रा की जान जाते-जाते बची और आगे भी हादसे की संभावना बनी हुई है.