सिंगरौली। 6 जुलाई को मोरवा थाना क्षेत्र के परेवा नाला में मिली अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. इसके साथ ही इस मामले में आरोपी हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रपाठी ने बताया कि, परेवा नाले में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी, जिसकी पहचान मुन्नी देवी के रूप में हुई थी. हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि, मृतका परेवा नाला के पास झुग्गी में रह कर रोड के किनारे झाड़ू लगाने का काम करती थी, वो 03 जुलाई की रात से अपने घर नहीं पहुंची थी. 6 जुलाई को उसका शव परेवा नाला में मिला था. महिला के हत्यारे को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. जिसने 72 घंटे में आरोपी कमलेश वैश्य को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़ं- विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र की पत्नी पुष्पा निगम बोलीं, 'अब मेरे पति और बेटे को छोड़े पुलिस'
जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि, 03 जुलाई की रात वो परेवा नाला के पास 9 बजे महिला को अकेला देख शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करने लगा. इस बात का महिला ने जब विरोध किया और हल्ला करने लगी, तो गुस्से में आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया.