मऊंगज: मऊगंज जिले से एक ऐसा मामला समाने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरत में है. दरअसल यहां के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ मास्टर साहब ने छुट्टी लेने के लिए सारी हदें पार कर दीं. शिक्षक ने पहले तो कक्षा 3 के एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने की जानकारी विद्यालय के रजिस्टर में एंट्री कर दी. जीवित छात्र के मौत की खबर जैसे ही परीजनों को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की.
ऐसे सामने आई टीचर की करतूत
दरअसल, यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी में स्थित चिगिर टोला का है. यहां पर रहने वाला रामसरोज कोरी का बेटा शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 का स्टूडेंट है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर उसके नाम से एक हैरान कर देने वाली एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसके बाद किसी दूसरे शिक्षक ने छात्र के पिता से बात कर जानकारी ली. पिता ने जब वायरल पोस्ट मोबाइल पर देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. स्कूल के टीचर ने उसके जीवित बेटे को मृत घोषित कर दिया था. छात्र के पिता ने तत्काल वायरल हुए पोस्ट का प्रिंट आउट निकलवाया और शिक्षक की करतूत से नाराज होकर नईगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
छुट्टी लेने के लिए शिक्षक ने की ये हरकत
जांच में सामने आया कि शासकीय नवीन विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवम्बर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की थी. "रजिस्टर में लिखा गया था, '' मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक, 1 बजे - जितेंद्र कोरी सन ऑफ राम सरोज कोरी का देहान्त हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र रहा है.''
आरोपी शिक्षक सस्पेंड
वहीं शिक्षक हीरालाल पटेल की करतूत उजागर हुई तो मामला मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के पास जा पहुंचा, जिसके बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले में जांच के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा, '' अगर मामले में सत्यता पाई जाए तो शिक्षक हीरालाल पटेल के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए, साथ ही विभागीय जांच भी की जाए.'' वहीं मामले पर जिला शिक्षा आधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने कहा, '' कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षक हीरालाल पटेल को तत्काला प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''