ETV Bharat / state

सिंगरौली: जादू-टोना के शक में एक शख्स की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में जादू टोने के शक में एक अधेड़ आदमी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल में भेज दिया गया है.

Murder in suspicion of witchcraft in singrauli
जादू-टोना के शक में एक शख्स की हत्या
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:02 AM IST

सिंगरौली। जिले में एक बार फिर जादू टोने के शक में एक अधेड़ आदमी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. गांव के ही लोगों ने जादू टोने के शक में उसकी हत्या कर दी थी. बरगवां पुलिस ने आज इस मामले में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

जादू-टोना के शक में एक शख्स की हत्या

दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के जंगल में एक अधेड़ का शव मिला था, जिसकी पहचान बंधा निवासी मेहीलाल के तौर पर की गई. मृतक के गुम होने की खबर बरगवां थाने में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संत कुमार गुर्जर और भोला प्रसाद शर्मा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है.

आरोपियों ने बताया कि उन्हें शक था कि मृतक मेहीलाल जादू टोना किया करता था, जिस कारण उन्होंने उसे अकेला पाकर टांगी से उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है. वहीं आरोपियों को अपराध क्रमांक 313/20 की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

सिंगरौली। जिले में एक बार फिर जादू टोने के शक में एक अधेड़ आदमी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. गांव के ही लोगों ने जादू टोने के शक में उसकी हत्या कर दी थी. बरगवां पुलिस ने आज इस मामले में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

जादू-टोना के शक में एक शख्स की हत्या

दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के जंगल में एक अधेड़ का शव मिला था, जिसकी पहचान बंधा निवासी मेहीलाल के तौर पर की गई. मृतक के गुम होने की खबर बरगवां थाने में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संत कुमार गुर्जर और भोला प्रसाद शर्मा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है.

आरोपियों ने बताया कि उन्हें शक था कि मृतक मेहीलाल जादू टोना किया करता था, जिस कारण उन्होंने उसे अकेला पाकर टांगी से उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है. वहीं आरोपियों को अपराध क्रमांक 313/20 की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.