सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले के दो नवगठित नगर परिषद के चुनाव परिणाम ने राजनीतिक पार्टियों के आंकड़े गड़बड़ा दिए हैं. एक और जहां बरगवां में भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई. वहीं आम आदमी पार्टी ने दूसरे नंबर पर अपना दबदबा कायम किया. सरई नगर परिषद में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना दबदबा दिखाया और सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी जीते. दूसरी और भाजपा और कांग्रेस अनुमान से भी बहुत पीछे रहीं.
![Singrauli Nikay Election Results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sin-02chunavresult_30092022114114_3009f_1664518274_689.jpg)
अपने ही घर में बीजेपी की हार: यूं कहें तो सरई नगर परिषद में बीजेपी ने आधे से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था और यह शुरू से बीजेपी का गढ़ माना गया. लेकिन आज जिस तरह से परिणाम आए कहीं ना कहीं भाजपा संगठन को ऐसी उम्मीद नहीं हो रही होगी. सरई नगर परिषद के 15 वार्डों में 6 पर निर्दलीयों ने अपना दबदबा दिखाया तो दूसरे नंबर पर रहने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 5 सीटें जीतकर अपना वर्चस्व कायम किया. ज्यादा सीटों की उम्मीद करने वाली बीजेपी और कांग्रेस यहां पर कुछ खास करने में सफल नहीं रही और मात्र 2,2 सीट तक सीमित रह गईं.
![Singrauli Nikay Election Results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sin-01-matgrna-mp10028-sachendr_30092022105811_3009f_1664515691_43.jpg)
बरगवां नगर परिषद में कांग्रेस की बुरी हार: सिंगरौली जिले का नवगठित नगर परिषद बरगवां के परिणाम ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दीं. 15 वार्डों में कांग्रेस ने सिर्फ एक वार्ड ही जीता बाकी के सभी पार्षद प्रत्याशी हार गए. माना जा रहा था कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों चुनाव में जिला पंचायत, जनपद पंचायत में बड़ी जीत हासिल की थी इस बार नगर परिषद में वही परिणाम होगा. लेकिन नगर परिषद के परिणाम ने कांग्रेस संगठन को गड़बड़ा दिया है. बरगवां नगर परिषद में सबसे ज्यादा 6 सीटें जीतकर भाजपा ने और देवसर विधायक सुभाष वर्मा का गढ़ बचाया. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीतकर नगर परिषद में अपनी दमदारी पेश की. 1 सीट कांग्रेस ने जीती तो 3 पर निर्दलीयों का कब्जा रहा.
सिंगरौली जिले में भाजपा के समर्थन में मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया था. इसके बावजूद भी सरई में भाजपा 2 सीट ही जीत पाई. जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें हासिल की. सरई नगर परिषद में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. सिंगरौली जिले में नवगठित नगर परिषद ने 27 सितंबर को मतदान किया गया था. जिसमें 158 तरह नगर परिषद तथा 88 वर्ग में नगर परिषद में प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसका परिणाम आज 30 सितंबर को घोषित किया गया.
![Singrauli Nikay Election Results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sin-02chunavresult_30092022114114_3009f_1664518274_527.jpg)
नगर परिषद बरगवां परिणाम
वार्ड क्रमांक 1 से मंगल सिंह, बीजेपी
वार्ड क्रमांक 2 से अर्चना बियार, बीजेपी
वार्ड क्रमांक 3 से अभिलाष सिंह, कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 4 से पूनम बैश, बीजेपी
वार्ड क्रमांक 5 से प्रमिला, बीजेपी
वार्ड क्रमांक 6 से रमेश बैस, आम आदमी पार्टी
वार्ड क्रमांक 7 से श्यामकली बैस, आम आदमी पार्टी
वार्ड क्रमांक 8 से रितु अग्रवाल, आम आदमी पार्टी
वार्ड क्रमांक 9 से उर्मिला देवी, आम आदमी पार्टी
वार्ड क्रमांक 10 से मानिक चंद, बीजेपी की जीत।
वार्ड क्रमांक 11 से रमेश, निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 12 से रामचंद्र, निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 13 से जागेशरी देवी, बीजेपी
वार्ड क्रमांक 14 से प्रियंका साकेत, आम आदमी पार्टी
कार्ड क्रमांक 15 से गुड्डू रचना सिंह, निर्दलीय
बीजेपी, 06
आम आदमी पार्टी, 05
कांग्रेस, 01
निर्दलीय, 03
सरई नगर परिषद के परिणाम
वार्ड क्रमांक - 1 - राधा सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
वार्ड क्रमांक -2 -अनुराधा सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
वार्ड नंबर -3 - राम सजीवन, निर्दलीय
वार्ड नंबर - 4 - रेशमा बबलू, निर्दलीय
वार्ड नंबर - 5 - शहजाद, निर्दलीय
वार्ड नंबर - 6 - रामवती, भाजपा
वार्ड नंबर - 7 - सुमन सिंह, भाजपा
वार्ड नंबर - 8 - शमशेर सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
वार्ड नंबर - 9 - देव शरण, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
वार्ड नंबर - 10 - सविता यादव, कांग्रेस
वार्ड नंबर - 11 - महिपाल सिंह, कांग्रेस
वार्ड नंबर - 12 - संतोष नाथ, निर्दलीय
वार्ड नंबर - 13 - बल्ली, निर्दलीय
वार्ड नंबर - 14 - प्रेम सिंह भाटी, निर्दलीय
वार्ड नंबर - 15 - विजय बहादुर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
निर्दलीय- 06
गोंडवाना- 05
बीजेपी- 02
कांग्रेस- 02