सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने बच्ची का अपनी हवस का शिकार बनया. मामले में दुष्कर्म पीड़िता के परिजन न्याय के लिए भटकते रहे लेकिन मामले की शिकायत नहीं हुई. जब बच्ची की नानी ने मीडिया के सामने आकर पुलिस और डॉक्टर पर आरोप लगाया तब कहीं जाकर मामले की शिकायत हुई और बच्ची का मेडिकल कराया गया.
सूत्रों की माने तो पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है, उसमें एक युवक है, तो वहीं एक महिला से भी कड़ी पूछताछ पुलिस कर रही है. इस मामले में जब थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कहा कि 'अभी मैं दूसरे मामले में बिजी हूं वापस आकर ही कुछ जानकारी दे पाऊंगा.
यह हाल जियावन पुलिस का तब है जब मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुले मंच पर कहते हैं कि महिला संबंधी मामलों में कोई भी आरोपी बक्शा नहीं जाएगा. लेकिन सिंगरौली की जियावन पुलिस कुछ अलग ही कहानी बनाते दिख रही है, फिलहाल जो भी हो लेकिन मामला सामने आने के बाद जियावन पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई है.