सिंगरौली। जिले के देवसर तहसील में 'आप की सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्र्वर पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब जनता की समस्या का समाधान उसके द्वार पर ही किया जाएगा. प्रदेश की जनता को किसी ऑफिस या कार्यालय के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं हैं.
कमलेश्वर पटेल ने बिजली कटौती पर बोलते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग को मिल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बिजली कटौती को दूर करने के लिए जिन इलाकों में ट्रांसफर खराब है वहां कमलनाथ सरकार सरकार मजह तीन दिनों के ट्रांसफार्मर लगाने पर काम कर रही है.
आपको बता दें कि 'आप की सरकार आपके द्वार' के कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 130 करोड़ के निर्मित होने वाले मार्ग का भी शिलान्यास किया.