सिंगरौली| बैढ़न जिला प्रशासन के आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज मंत्री कमलेश्वर पटेल और जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जयसवाल शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने जिले में कुल 13 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है.
- कमलेश्वर पटेल ने सिंगरौली जिले के एनसीएल मैदान के निर्माणाधीन न्यू जिला चिकित्सालय के पास में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का शिलान्यास किया है.
- मंत्री ने लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया है.
- जिले के प्रभारी मंत्री और ग्रामीण पंचायत मंत्री ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं को हल करने और दिव्यांग जनों के लिए सरकार को काम करने का मौका मिला है.
- उन्होंने कहा एनसीएल एनटीपीसी प्रबंधक द्वारा उनके अस्पताल में उपचार हेतु जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी को निर्देश दिए गए हैं.