सिंगरौली। देवसर तहसील में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री कमलेश्वर पटेल भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई, और मंच से बोलते नजर आए कि 'वचन जाए, पर प्राण न जाए'.
इस दौरान उन्होंने पांच सौ किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र भी बांटे. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस सम्मेलन के अलावा स्व सहायता समूहों के महाधिवेशन में भी हिस्सा लिया.
मंत्री पटेल ने विकास संबंधित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मंच से संबोधन करते हुए मंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार ने जो भी वचन पत्र में कहा है, उसको पूरा करेगी. किसान सम्मेलन का कार्यक्रम देवसर महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया. जिसके बाद मंत्री कमलेश्वर पटेल ने रीवा के लिए प्रस्थान किया.