सिंगरौली। पश्चमी वन परिक्षेत्र अंतर्गत रजनिया नया टोला गांव में 7 वर्षीय मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है.
मासूम की मौत
दरअसल, रजनीया नया टोला गांव में तेंदुआ मासूम का गर्दन पकड़कर उसे जंगल की तरफ ले जाने लगा. जैसे ही परिवार के लोगों ने इस घटना को देखा. परिवारवाले शोर शराबा करने लगे, तभी तेन्दुआ रास्ते में ही घायल मासूम को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया. गंभीर हालत में मासूम को वन विभाग के कर्मियों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दहशत का खात्मा: अब चैन की सांस लेगा पूरा गांव
इस घटना के बारे में पश्चमी वन परिक्षेत्र अधिकारी राम औतार साहू ने बताया कि वन्य जीव हमले में हुई मौत के बाद मृतका के परिजनों को शासन द्वारा 4 लाख रुपये दिलवाए जा रहे है. उन्होंने बताया कि हमने पहले ही वहां निवास करने वाले लोगों को तेन्दुए के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन लोगों ने सावधानी नहीं बरती.