ETV Bharat / state

सिंगरौली: कोल ब्लॉक को लेकर एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट में पांचों ट्रेड यूनियन का विरोध - कोल ब्लॉक विरोध सिंगरौली

सरकार के कोल ब्लॉक को निजी हाथों को देने के फैसले के विरोध में 2 से 4 जुलाई तक होने वाली हड़ताल में शामिल होने का एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट में पांचों ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

five trade unions in NCL Amalori project protest on coal block in singrauli
Singrauli
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:02 PM IST

सिंगरौली। जिले के एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट में पांचों ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने 2 से 4 जुलाई की प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन किया. हड़ताल का बीएमएस के डीपी दुबे, शहीत एटक के अशोक दुबे, इंटक के निरंजन झा, एचएमएससी टू व समस्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं सभी संगठनों ने नारेबाजी भी की.

Singrauli
काम बंद हड़ताल

वहीं पदाधिकारियों ने 'मजदूर संगठन जिंदाबाद, भारत सरकार मुर्दाबाद', 'मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को बंद करो',कमर्शियल माइनिंग बंद करो', 'कोल ब्लॉक निजी हाथों को देना बंद करो' के नारे लगाते हुए 2 से 4 जुलाई को होने वाले हड़ताल के समर्थन में एनसीएल अमलोरी के कर्मचारियों के बीच पहुंचकर, लोगों से हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की, जिसमें पांचों यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे.

सिंगरौली। जिले के एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट में पांचों ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने 2 से 4 जुलाई की प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन किया. हड़ताल का बीएमएस के डीपी दुबे, शहीत एटक के अशोक दुबे, इंटक के निरंजन झा, एचएमएससी टू व समस्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं सभी संगठनों ने नारेबाजी भी की.

Singrauli
काम बंद हड़ताल

वहीं पदाधिकारियों ने 'मजदूर संगठन जिंदाबाद, भारत सरकार मुर्दाबाद', 'मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को बंद करो',कमर्शियल माइनिंग बंद करो', 'कोल ब्लॉक निजी हाथों को देना बंद करो' के नारे लगाते हुए 2 से 4 जुलाई को होने वाले हड़ताल के समर्थन में एनसीएल अमलोरी के कर्मचारियों के बीच पहुंचकर, लोगों से हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की, जिसमें पांचों यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.