सिंगरौली। करीब 15 दिनों की देरी से जिले में बारिश शुरू हो गई है. 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी लौट आई है. खेतों में पानी होने से किसान भी जुताई बुआई में जुट गए हैं.
इधर धान, मक्के और अरहर की बुआई में मानसून लेट से आने के कारण देर हुई है. नदी-नालों के जलस्तर पर भी असर पड़ा है. इधर किसानों का कहना है कि इस बार बारिश लेट से होने के कारण खेतों में बुआई और जुताई नहीं हो पाई है.