सिंगरौली। पेयजल आपूर्ति को लेकर निर्माण कंपनी को दी गई हिदायद बेअसर होती जा रही है. कलेक्टर ने आयुक्त शिवेंद्र सिंह से नियमित मॉनिटरिंग की बात भी कही थी, इसके बावजूद ठेकेदार ने समय पर काम पूरा नहीं किया. नतीजा पेयजल आपूर्ति निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
कलेक्टर केवीएस चौधरी की ओर से दी गई डेडलाइन के तहत बैढ़न में अक्टूबर के अंत तक हर हाल में जलापूर्ति शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन रहवासियों को पेयजल के लिए अभी कम से कम दो महीने और इंतजार करना पड़ सकता है. कचनी और नवानगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य कई काम अभी भी बाकी है.
बैढ़न में पेयजल आपूर्ति के लिए करीब 150 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है. 2013 में स्वीकृति मिलने के बाद पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य काम शुरू किया जाना था, लेकिन लेटलतीफ के चलते जलापूर्ति शुरु नहीं हो सकी. इस मामले में महापौर का कहना है कि अमृत पेयजल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाना था, जोकि पैसे के अभाव में पूरा नहीं हो सका है, लेकिन काम दोबारा शुरु कराकर लोगों की प्यास बुझाई जाएगी.