सिंगरौली। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चाहे नर्मदा हो या प्रदेश की अन्य नदियां, 15 साल में शिवराज सरकार में अवैध खनन से जो कचरा हुआ है उसे उठाने के लिए टाइम चाहिए, हम लोग बहुत परेशान हैं फिर भी प्रदेश में 100 में 35 % अवैध उत्खनन पर कंट्रोल किया गया है.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि चाहे भू माफिया, गुंडे या रेत माफिया किसी भी पार्टी के हो या कोई अफसर हो किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए 15 साल तक शिवराज सरकार में अवैध उत्खनन हुआ. बीजेपी ने जब NRC, CAA कानून बनाया है तो रैली प्रदर्शन समर्थन की क्या है जरूरत. इससे पहले कंप्यूटर बाबा ने सिंगरौली में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं, अफसरों से मुलाकात की. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने कैम्पस में पौधरोपण किया.