ETV Bharat / state

32 साल बाद अधिग्रहित भूमि के निर्माण को हरी झंडी, CM ने वर्चुअली किया हवाई पट्टी का भूमि पूजन

सिंगरौली हवाई पट्टी का सीएम शिवराज ने वर्चुअली भूमि पूजन किया. इस दौरान सिंगरौली में हो रहे कार्यक्रम में सांसद रीति पाठक भी मौजूद रहीं. वहीं इस दौरान सीएम ने सिंगरौली को आर्दश सिटी बनाने का भी ऐलान किया है.

CM Shivraj virtually did ground worship
हवाई पट्टी भूमि पूजन
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 5:10 PM IST

भोपाल। सिंगरौली जिले में बहुप्रतीक्षित हवाई पट्टी और एयरपोर्ट का वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए सीएम शिवराज ने भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली को आदर्श से स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया है. सिंगरौली में हवाई पट्टी का वर्चुअल भूमि पूजन करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सिंगरौली के समग्र विकास के लिए चल रहे कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

32 साल पहले अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कार्य को मिली हरी झंडी

दरअसल सिंगरौली जिले मे आज सीएम शिवराज द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यक्रम से 32 साल पहले हुए हवाई पट्टी के लिए अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई है. सीएम ने कहा कि यह हवाई पट्टी सिर्फ एक हवाई पट्टी ना होकर प्रगति की नई और महत्वपूर्ण शुरुआत है.हवाई पट्टी को सुविधा युक्त हवाई पट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि इसका पूरा लाभ क्षेत्र को मिल सके.

सीएम ने किया भूमि पूजन

35 करोड़ रुपए आएगी लागत

राज्य शासन ने 80 हेक्टेयर भूमि सिंगरौली हवाई पट्टी के लिए आवंटित की है. इसकी लागत 35.30 करोड़ रुपए है.जिसमें से 17.3 करोड़ रुपये एनसीएल द्वारा 1.25 करोड़ एपीएमडीसी और डीएम से 6.76 करोड़ अनुदान राशि प्राप्त हो चुकी है. इस कार्यक्रम को करने के लिए उदित इन्फ्राट्रक्चर को ठेका दिया गया है. और इस ठेका कंपनी को यह कार्य 8 महीने में पूरा करने का समय दिया गया है.

रीति पाठक,सांसद

एयर स्ट्रिप का भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा हो. इसे हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाए. ताकि देश के अन्य नगरों से भी इसे जोड़ा जा सके. सीएम ने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकता है.मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकती है. हम सभी ने मिलकर सिंगरौली के विकास की योजना बनाई है. सिंगरौली जिले ने सभी क्षेत्र में प्रगति की है, यहां 15000 मेगावाट विद्युत उत्पादन भी हो रहा है. सबसे सस्ती बिजली सिंगरौली सासन प्लांट से एक रुपए 19 पैसे की दर से मिलना शुरू हुई है.

बता दें इस कार्यक्रम में सीधी सिंगरौली सांसद रीती पाठक, विधायक राम लल्लू सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

भोपाल। सिंगरौली जिले में बहुप्रतीक्षित हवाई पट्टी और एयरपोर्ट का वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए सीएम शिवराज ने भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली को आदर्श से स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया है. सिंगरौली में हवाई पट्टी का वर्चुअल भूमि पूजन करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सिंगरौली के समग्र विकास के लिए चल रहे कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

32 साल पहले अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कार्य को मिली हरी झंडी

दरअसल सिंगरौली जिले मे आज सीएम शिवराज द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यक्रम से 32 साल पहले हुए हवाई पट्टी के लिए अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई है. सीएम ने कहा कि यह हवाई पट्टी सिर्फ एक हवाई पट्टी ना होकर प्रगति की नई और महत्वपूर्ण शुरुआत है.हवाई पट्टी को सुविधा युक्त हवाई पट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि इसका पूरा लाभ क्षेत्र को मिल सके.

सीएम ने किया भूमि पूजन

35 करोड़ रुपए आएगी लागत

राज्य शासन ने 80 हेक्टेयर भूमि सिंगरौली हवाई पट्टी के लिए आवंटित की है. इसकी लागत 35.30 करोड़ रुपए है.जिसमें से 17.3 करोड़ रुपये एनसीएल द्वारा 1.25 करोड़ एपीएमडीसी और डीएम से 6.76 करोड़ अनुदान राशि प्राप्त हो चुकी है. इस कार्यक्रम को करने के लिए उदित इन्फ्राट्रक्चर को ठेका दिया गया है. और इस ठेका कंपनी को यह कार्य 8 महीने में पूरा करने का समय दिया गया है.

रीति पाठक,सांसद

एयर स्ट्रिप का भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा हो. इसे हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाए. ताकि देश के अन्य नगरों से भी इसे जोड़ा जा सके. सीएम ने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकता है.मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकती है. हम सभी ने मिलकर सिंगरौली के विकास की योजना बनाई है. सिंगरौली जिले ने सभी क्षेत्र में प्रगति की है, यहां 15000 मेगावाट विद्युत उत्पादन भी हो रहा है. सबसे सस्ती बिजली सिंगरौली सासन प्लांट से एक रुपए 19 पैसे की दर से मिलना शुरू हुई है.

बता दें इस कार्यक्रम में सीधी सिंगरौली सांसद रीती पाठक, विधायक राम लल्लू सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.