सिंगरौली। जिले के जियावन थाना क्षेत्र के रेही गांव में घरेलू कार्य हेतु अवैध रूप से छुही निकाल रही लगभग आधा दर्जन महिलाओं के उपर छुही खदान धंस गयी. इस हादसे में कुल 7 महिलाएं दब गईं, जिनमे से एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि 6 महिलाएं घायल हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
अवैध रूप से चल रही खदान की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अभी बीते दिन गढवा और चितरंगी में खदान धंसने से करीब दो महिलाओं की मौत हो गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस हादसे से कोई सबक नहीं लिया. वहीं छुही खदान इसके पहले भी धंस चुकी है, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है और बेकसूरों की जान जा रही है.