सिंगरौली। जुलाई से सितंबर तक बारिश के कारण प्रदेश सरकार के निर्देश पर रेत की खदानें बंद कर दी गई हैं, वहीं बारिश के सीजन में लोग घर बनाते हैं, जिसमें रेत की जरुरत पड़ती है, जिसका फायदा उठाते हुए रेत माफिया अवैध रेत तस्करी कर लोगों को महंगे दाम पर बेच रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर सरई थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने अवैध रेत की चोरी और परिवहन करने वाले 2 ट्रैक्टरों और 6 रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. पकड़े गए 6 आरोपी सरई थाना क्षेत्र के गजराबहरा, जमगड़ी, खनुआ, नया टोला गांव के निवासी हैं.
रेत परिवहन को लेकर सरई पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही था, सोमवार को फिर से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद सरई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों के साथ 2 ट्रैक्टर भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं और खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.