सीधी। जिले में महिलाओं के एक समूह का पैसा कुछ अधिकारियों की मिली भगत से एक एनजीओं के खाते में डाले जाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत महिलाओं ने जिला पंचायत सीएओं से की है. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आश्वासन दिए हैं.
मामला सीधी के मझौली नगर पंचायत का बताया जा रहा है. जहां महिलाओं के एक समूह ने नगर-पंचायत में तीन माह तक काम किया था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका पैसा समूह के खाते में न डालकर किसी एनजीओं के खाते में डाल दिया गया है. तो महिलाओं को पैरो तले जमीन खिसक गई. महिलाओं ने बताया कि 6 लाख रुपए की राशि अधिकारियों की मिलीभगत से एनजीओं को खाते में डाले गए हैं.
मामले को तीन साल बीत चुके हैं. लेकिन अब तक महिलाएं केवल भटक रही है. उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर, मंत्री, विधायक से लेकर हर जनप्रतिनिधि से की है. लेकिन मामले में किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि ग्रामीणों की जो शिकायत आई है उसके एमडी प्रभारी को जांच करने के आदेश दे दिए गए है समूह को पैसा जल्द ही ट्रांसफर कर दिए जाएगे.