ETV Bharat / state

NGO के बहाने अधिकारियों ने महिलाओं को किया 'जीरो', छह लाख के लिए तीन साल से लगा रहीं चक्कर

सीधी जिले में एक महिलाओं के समूह का पैसा अधिकारियों की मिलीभगत से एक एनजीओं के खाते में डाले जाने का मामला सामने आया है. समूह की महिलाओं का कहना है कि वह पिछले तीन साल से मामले की शिकायत सभी से कर चुकी हैं. लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 12:04 AM IST

काम करने के बाद भी तीन साल से नही मिला महिलाओं को भुगतान


सीधी। जिले में महिलाओं के एक समूह का पैसा कुछ अधिकारियों की मिली भगत से एक एनजीओं के खाते में डाले जाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत महिलाओं ने जिला पंचायत सीएओं से की है. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आश्वासन दिए हैं.

काम करने के बाद भी तीन साल से नही मिला महिलाओं को भुगतान

मामला सीधी के मझौली नगर पंचायत का बताया जा रहा है. जहां महिलाओं के एक समूह ने नगर-पंचायत में तीन माह तक काम किया था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका पैसा समूह के खाते में न डालकर किसी एनजीओं के खाते में डाल दिया गया है. तो महिलाओं को पैरो तले जमीन खिसक गई. महिलाओं ने बताया कि 6 लाख रुपए की राशि अधिकारियों की मिलीभगत से एनजीओं को खाते में डाले गए हैं.

मामले को तीन साल बीत चुके हैं. लेकिन अब तक महिलाएं केवल भटक रही है. उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर, मंत्री, विधायक से लेकर हर जनप्रतिनिधि से की है. लेकिन मामले में किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि ग्रामीणों की जो शिकायत आई है उसके एमडी प्रभारी को जांच करने के आदेश दे दिए गए है समूह को पैसा जल्द ही ट्रांसफर कर दिए जाएगे.


सीधी। जिले में महिलाओं के एक समूह का पैसा कुछ अधिकारियों की मिली भगत से एक एनजीओं के खाते में डाले जाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत महिलाओं ने जिला पंचायत सीएओं से की है. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आश्वासन दिए हैं.

काम करने के बाद भी तीन साल से नही मिला महिलाओं को भुगतान

मामला सीधी के मझौली नगर पंचायत का बताया जा रहा है. जहां महिलाओं के एक समूह ने नगर-पंचायत में तीन माह तक काम किया था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका पैसा समूह के खाते में न डालकर किसी एनजीओं के खाते में डाल दिया गया है. तो महिलाओं को पैरो तले जमीन खिसक गई. महिलाओं ने बताया कि 6 लाख रुपए की राशि अधिकारियों की मिलीभगत से एनजीओं को खाते में डाले गए हैं.

मामले को तीन साल बीत चुके हैं. लेकिन अब तक महिलाएं केवल भटक रही है. उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर, मंत्री, विधायक से लेकर हर जनप्रतिनिधि से की है. लेकिन मामले में किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि ग्रामीणों की जो शिकायत आई है उसके एमडी प्रभारी को जांच करने के आदेश दे दिए गए है समूह को पैसा जल्द ही ट्रांसफर कर दिए जाएगे.

Intro:एंकर-- सीधी में गरीबों के साथ किस हद तक पैसों की बंदरबांट कर उनके मुंह से निवाला छीना जाता है और जब शिकायत की जाती है तो कोई कार्यवाही नहीं की जाती ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जब काम तो समूह ने किया लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से पैसा स्वयंसेवी संस्था यानी एनजीओ के खाते में डाल दिया गया समूह की महिलाएं 3 साल से भुगतान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।


Body:वाइस ओवर(2) सीधी के मझौली नगर पंचायत में 2017 की अक्टूबर माह में समूह की महिलाओं ने नगर निकाय में 3 माह काम किया कड़ी मेहनत कर खून पसीना बहाया कि चलो कुछ पैसे मिल जाएंगे लेकिन जमीन के होश उड़ गए तब इन्हें पता चला कि इनकी मेहनत का ₹600000 इन्हें ना मिलकर एनजीओ के खाते में अधिकारियों की मिलीभगत से डाल दिया गया आज 3 साल होने को आए हैं लेकिन इन्हें भटकने के अलावा मिला तो सिर्फ भरोसा मिला है वैसे आज तक इन्हें नसीब नहीं हुए ऐसा नहीं कि इसकी शिकायत इन लोगों ने अनेक बार अधिकारी कलेक्टर मंत्री विधायक सीना की हो लेकिन इनकी मेहनत का भुगतान दिलाने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई वहीं इस मामले में जिला पंचायत यू का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत आई है और इनका पैसा 3 साल पहले एनजीओ के खाते में डाल दिए गए थे एमडी प्रभारी को जांच करने के आदेश दिए गए समूह का पैसा ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
बाइट(1)सुंदर सिंग( समूह संचालक)
बाइट(2) ए, बी सिंह( जिला पंचायत सीईओ सीधी)


Conclusion:बहर हाल समूह 3 साल से अपने मजदूरी के लिए भटक रहा है लेकिन आज तक इन्हें पैसा नसीब नहीं हो सका जिला कलेक्टर की जनसुनवाई पहुंची जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें भरोसा दिलाया है लेकिन देखना ये होगा कि जिला प्रशासन इन का ₹600000 कब तक इनके खाते में डलवा पाते।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.