ETV Bharat / state

गोपद नदी पुल से गिरी महिला, इलाज के दौरान हुई मौत

सीधी बहरी गोपद नदी के पुल से गिरने के कारण महिला की मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तहसीलदार और डायल 100 पहुंची. जिसकी मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला गया.लेकिन महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गोपद नदी पुल से गिरी महिला
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 6:45 AM IST

सीधी। राष्टीय राज मार्ग 39 के गोपद नदी की संकीर्ण वा डिवाइडर हीन पूल मे गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला रामवती यादव अपने पति रमेश यादव के साथ बाइक से अपने मायके पोखरा से ससुराल शेरवा चितरंगी जा रही थी .

गोपद नदी पुल से गिरी महिला


तभी सिंगरौली तरफ से आ रही बस से पुल में कंपन की वजह से ,बाइक मे सवार महिला भयभीत होकर पुल से नीचे गिर गई. गिरने के बाद लोगों ने जानकारी बाहरी तहसीलदार और थाना बहरी में दी वही तत्काल तहसीलदार अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ढूंढना शुरू कर दी जहां ग्रामीणों की सहायता से गोपद नदी से 2 किलोमीटर आगे सिहोलिया ग्राम के पास महिला पानी में तैरते हुए मिल .

वही डायल 100 के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पोस्टमार्टम मे भेजकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.

सीधी। राष्टीय राज मार्ग 39 के गोपद नदी की संकीर्ण वा डिवाइडर हीन पूल मे गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला रामवती यादव अपने पति रमेश यादव के साथ बाइक से अपने मायके पोखरा से ससुराल शेरवा चितरंगी जा रही थी .

गोपद नदी पुल से गिरी महिला


तभी सिंगरौली तरफ से आ रही बस से पुल में कंपन की वजह से ,बाइक मे सवार महिला भयभीत होकर पुल से नीचे गिर गई. गिरने के बाद लोगों ने जानकारी बाहरी तहसीलदार और थाना बहरी में दी वही तत्काल तहसीलदार अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ढूंढना शुरू कर दी जहां ग्रामीणों की सहायता से गोपद नदी से 2 किलोमीटर आगे सिहोलिया ग्राम के पास महिला पानी में तैरते हुए मिल .

वही डायल 100 के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पोस्टमार्टम मे भेजकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.

Intro:सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत के बाहरी थाना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के गोपद नदी के पुल से गिरने से बाइक सवार महिला की मौतBody:सीधी -बहरी। गोपद नदी के पुल से गिरने से हुई महिला की मौत। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार बहरी लवलेश मिश्रा*
राष्टीय राज मार्ग 39 के गोपद नदी की संकीर्ण वा डिवाइडर हीन पूल ने फिर एक महिला की जान ले ली ।
आज करीब 12:00 बजे एक महिला की गोपद नदी के पुल से गिर जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रामवती यादव 21 वर्ष अपने पति रमेश यादव उम्र 24 वर्ष के साथ बाइक से अपने मायके पोखरा से ससुराल शेरवा चितरंगी जा रही थी जब वह नदी पुल के पास बाइक पहुंची तभी सिंगरौली तरफ से आ रही बस से पुल में कंपन की वजह से ,बाइक सवार महिला भयभीत होकर पुल से नीचे गिर गई गिरने के बाद लोगों द्वारा जानकारी तहसीलदार बाहरी एवं थाना बहरी में दी गई , जहां तत्काल तहसीलदार बहरी लवलेस मिश्र अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ढूंढना शुरू कर दी जहां ग्रामीणों की सहायता से गोपद नदी से 2 किलोमीटर आगे सिहोलिया ग्राम के पास महिला पानी में तैरते हुए मिल गई जहां डायल 100 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां जिला अस्पताल में पहुंचते ही महिला अपना दम तोड़ दिया मृतक महिला की पोस्टमार्टम कर पुलिस मर्ग कायम कर ली है

बाहर हाल उस पुलिया से एक नहीं अनेकों घटनाएं घट चुकी है पुल जर्जर ,संकीर्ण, पुरानी,व पुल में डिवाइडर ना होने के कारण लोग काल के मुंह में चले जाते हैं ,अगर पुल में डिवाइडर होता तो यह महिला पुल से नीचे ना जाती और जान बच जाती ऐसी कई घटनाएं होने के बावजूद भी आज तक किसी शासन प्रशासन के कान में जूं भी नही नाची।

वाइट -परिजनConclusion:बाहर हाल उस पुलिया से एक नहीं अनेकों घटनाएं घट चुकी है पुल जर्जर ,संकीर्ण, पुरानी,व पुल में डिवाइडर ना होने के कारण लोग काल के मुंह में चले जाते हैं ,अगर पुल में डिवाइडर होता तो यह महिला पुल से नीचे ना जाती और जान बच जाती ऐसी कई घटनाएं होने के बावजूद भी आज तक किसी शासन प्रशासन के कान में जूं भी नही नाची।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.