सीधी। कहा जाता है, मां की ममता सबसे बड़ी होती है. लेकिन वही मां यदि अपने मासूम बच्चों को लेकर मौत के आगोश में समा जाए, तो इसे क्या कहेंगे. ऐसा ही एक दर्दनाक घटना कोतवाली थाना इलाके के जमुनिया गांव में देखने को मिली. जहां संगीता गुप्ता नाम की महिला अपनी एक बेटी और बेटे को लेकर बांध में कूद गई. तीनों की बांध में डूबने से मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने सुबह तीनों की लाशें पानी पर देखी. तब जाकर परिजनों को पूरी जानकारी हुई. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
महिला ने खुदकुशी क्यों की, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. एएसपी अंजू लता पटले का कहना है कि, महिला की खुदकुशी के पीछे आखिर क्या वजह थी. इसकी जांच की जाएगी. जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.