ETV Bharat / state

सीधी में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक घायल - सीधी न्यूज

सीधी में आज कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मृत दोनों बच्चे भाई- बहन हैं.

Two children died due to drowning in a well
कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:53 PM IST

सीधी। जिले के मझौली थाना अंतर्गत पथरोला पुलिस चौकी इलाके के सहिजनहा गांव में खाई नुमा कुएं 3 बच्चे गिर गए, जिसमें दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक बच्चा किसी तरह बच गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

तीनों बच्चे शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मिट्टी का तेल लेने जा रहे थे, तभी पानी अधिक बरस जाने की वजह से उनके पैर कीचड़ में सन गए और तीनों बच्चे अपने पैर कुएं के पानी से धोने लगे. मिट्टी गीली थी, तीनों बच्चे के पैर अचानक फिसल गए और वे कुएं में जा गिरे, जिससे 9 साल का बच्चा और 6 साल की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों मृत बच्चे सगे भाई- बहन हैं.

मृतकों के 11 साल के चचेरे भाई ने कुएं में लगी झाड़ियों को पकड़ लिया, जिससे वो कुएं में नहीं गिरा. आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया, तब कहीं जाकर यह हादसा सबके सामने आया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों का शव कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ग्रामीण इलाकों में अक्सर लोग कुआं खोदने के लिए गड्ढानुमा बना देते हैं, जो कभी-कभी बड़े हादसों का कारण बनता है, इसे लेकर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. ताकि भविष्य में ऐसे हादसे सामने ना आ सकें.

सीधी। जिले के मझौली थाना अंतर्गत पथरोला पुलिस चौकी इलाके के सहिजनहा गांव में खाई नुमा कुएं 3 बच्चे गिर गए, जिसमें दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक बच्चा किसी तरह बच गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

तीनों बच्चे शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मिट्टी का तेल लेने जा रहे थे, तभी पानी अधिक बरस जाने की वजह से उनके पैर कीचड़ में सन गए और तीनों बच्चे अपने पैर कुएं के पानी से धोने लगे. मिट्टी गीली थी, तीनों बच्चे के पैर अचानक फिसल गए और वे कुएं में जा गिरे, जिससे 9 साल का बच्चा और 6 साल की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों मृत बच्चे सगे भाई- बहन हैं.

मृतकों के 11 साल के चचेरे भाई ने कुएं में लगी झाड़ियों को पकड़ लिया, जिससे वो कुएं में नहीं गिरा. आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया, तब कहीं जाकर यह हादसा सबके सामने आया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों का शव कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ग्रामीण इलाकों में अक्सर लोग कुआं खोदने के लिए गड्ढानुमा बना देते हैं, जो कभी-कभी बड़े हादसों का कारण बनता है, इसे लेकर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. ताकि भविष्य में ऐसे हादसे सामने ना आ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.