ETV Bharat / state

विंध्यवासियों का इंतजार खत्म, ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन शुरू होने की डेडलाइन फिक्स - LALITPUR SINGRAULI RAILWAY LINE

ललितपुर-सिंगरौली रेल मार्ग का निर्माण कार्य द्रुत गति से जारी है. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बीरीकी से की समीक्षा.

LALITPUR SINGRAULI railway line
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन के काम की समीक्षा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 12:59 PM IST

रीवा: कमिश्नर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान पन्ना से सतना, गोविंदगढ़ से सीधी तथा सीधी से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण कार्य की गहराई से समीक्षा की गई. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा "अधोसंरचना विकास से ही क्षेत्र का विकास होगा. विंध्य क्षेत्र में विकास के लिए हाईवे और एयरपोर्ट की सुविधा हो गई है. अब ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का कार्य पूरा होते ही पूरे विंध्य के विकास को गति मिलेगी."

भूमि अधिग्रहण की बाधाएं 7 दिन में दूर करें

बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा "ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण में भू-अर्जन की सभी बाधाएं 7 दिन में दूर कर रेलवे को जमीन उपलब्ध कराएं. जिन स्थानों से गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों को विस्थापित किया जा रहा है, उन्हें वैकल्पिक आवासीय भूमि देकर मकानों की व्यवस्था कराएं." कलेक्टर को निर्देश देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा "पूरी संवेदनशीलता के साथ विस्थापन की कार्रवाई पूरी करें. केवल मुआवजे के लिए रेलवे के लिए चिह्नित भूमि पर परिसम्पत्ति बनाने वालों पर कठोरता से कार्रवाई करें."

LALITPUR SINGRAULI railway line
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन शुरू होने की डेडलाइन फिक्स (ETV BHARAT)

रेलवे ने वन विभाग को दिए 17 करोड़ रुपये

बैठक में जानकारी दी गई कि सीधी से सिंगरौली के बीच के निर्माण कार्यों के लिए रेलवे ने वन विभाग में 17 करोड़ रुपए दे दिए हैं. डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि वन मण्डलाधिकारी 15 दिन की समय सीमा में रेलवे को विभागीय अनुमति जारी कराएं, जिससे टेंडर की कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही चुरहट के पास सोन नदी पर पुल और बहरी के पास गोपद नदी पर पुल के अलावा 17 प्रस्तावित सुरंगों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए.

सबसे पहले गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन का सफर

बैठक में सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को निर्देशित किया गया कि भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण के सभी प्रकरण 7 दिन में निपटाएं. उप मुख्यमंत्री ने कहा "गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन तक की रेलवे लाइन का गर्मी के मौसम में उद्घाटन किया जाएगा. रीवा से सतना रेलवे लाइन के दोहरीकरण के शेष कार्य की बाधाएं सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा दूर करें." बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एमएस हाशमी ने बताया "मार्च तक सीधी जिले के बघवार स्टेशन तक तथा मई तक रामपुर नैकिन स्टेशन तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और सिंगरौली जिले में बारिश के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा."

रीवा: कमिश्नर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान पन्ना से सतना, गोविंदगढ़ से सीधी तथा सीधी से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण कार्य की गहराई से समीक्षा की गई. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा "अधोसंरचना विकास से ही क्षेत्र का विकास होगा. विंध्य क्षेत्र में विकास के लिए हाईवे और एयरपोर्ट की सुविधा हो गई है. अब ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का कार्य पूरा होते ही पूरे विंध्य के विकास को गति मिलेगी."

भूमि अधिग्रहण की बाधाएं 7 दिन में दूर करें

बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा "ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण में भू-अर्जन की सभी बाधाएं 7 दिन में दूर कर रेलवे को जमीन उपलब्ध कराएं. जिन स्थानों से गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों को विस्थापित किया जा रहा है, उन्हें वैकल्पिक आवासीय भूमि देकर मकानों की व्यवस्था कराएं." कलेक्टर को निर्देश देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा "पूरी संवेदनशीलता के साथ विस्थापन की कार्रवाई पूरी करें. केवल मुआवजे के लिए रेलवे के लिए चिह्नित भूमि पर परिसम्पत्ति बनाने वालों पर कठोरता से कार्रवाई करें."

LALITPUR SINGRAULI railway line
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन शुरू होने की डेडलाइन फिक्स (ETV BHARAT)

रेलवे ने वन विभाग को दिए 17 करोड़ रुपये

बैठक में जानकारी दी गई कि सीधी से सिंगरौली के बीच के निर्माण कार्यों के लिए रेलवे ने वन विभाग में 17 करोड़ रुपए दे दिए हैं. डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि वन मण्डलाधिकारी 15 दिन की समय सीमा में रेलवे को विभागीय अनुमति जारी कराएं, जिससे टेंडर की कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही चुरहट के पास सोन नदी पर पुल और बहरी के पास गोपद नदी पर पुल के अलावा 17 प्रस्तावित सुरंगों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए.

सबसे पहले गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन का सफर

बैठक में सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को निर्देशित किया गया कि भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण के सभी प्रकरण 7 दिन में निपटाएं. उप मुख्यमंत्री ने कहा "गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन तक की रेलवे लाइन का गर्मी के मौसम में उद्घाटन किया जाएगा. रीवा से सतना रेलवे लाइन के दोहरीकरण के शेष कार्य की बाधाएं सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा दूर करें." बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एमएस हाशमी ने बताया "मार्च तक सीधी जिले के बघवार स्टेशन तक तथा मई तक रामपुर नैकिन स्टेशन तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और सिंगरौली जिले में बारिश के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.