सीधी। सीधी में आज विन्ध्य ट्रक एसोसिएशन द्वारा खनिज उत्खनन पर ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इनका कहना है कि विन्ध्य ट्रक एसोसिएशन की मूल मांग खनिज का अंडर लोड परिवहन को संरक्षण दिया जाए. जिससे होने वाले नुकसान को रोका जा सके, लेकिन कुछ तथाकथित पुलिस कर्मियों की वजह से ओवरलोड नहीं रुक रहा है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोड बंद करवाने की मांग की गई है.
विन्ध्य ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि सीधी जिले में लगभग ओवरलोड बंद है, लेकिन बहरी इलाके के कुछ रेत खदानों में बॉडी से ऊपर रेत लोड कर दी जाती है. जिससे प्रधानमंत्री सड़क को नुकसान होता है. साथ ही ट्रक को भारी नुकसान होता है. वहीं हादसे की वजह भी ओवरलोड बन जाता है. जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज तक बंद नहीं किया गया है. कुछ तथाकथित पुलिस कर्मियों की वजह से ओवरलोड बंद नहीं हो रहा है. इसे बंद कराया जाए.